केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत का नहीं पहुंचना अबूझ पहेली बन गया

नगर पालिका कार्यालय हेली मंडी में बैठे पटौदी जाटोली मंडी परिषद चेयरमैन

विधायक विमला और भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष कमल यादव विशेष मौजूदगी

फतह सिंह उजाला

गुरुग्राम। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह सोमवार को अपने सबसे मजबूत राजनीतिक गढ़ पटौदी क्षेत्र में मौजूद रहे यहां उन्होंने करीब पौने दो करोड रुपए की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इतना ही नहीं राव इंद्रजीत एक विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन में भी विशेष रूप से पहुंचे। लेकिन नहीं पहुंचे ? तो वह पटौदी जाटोली मंडी परिषद के नवनिर्वाचित चेयरमैनशिप प्रवीण कुमार टिकरिया को कार्यभार संभलवाने के लिए नहीं पहुंचे। जबकि केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह कई घंटे पटौदी क्षेत्र में ही मौजूद रहे।

इससे पहले प्रचारित करते हुए मीडिया को भी सूचना दी गई की विशेष रूप से राव इंद्रजीत सिंह और पटौदी की विधायक विमला चौधरी के द्वारा प्रवीण ठाकरिया को कार्यभार संभलवाया जाएगा। यहां यह बात भी विशेष रूप से ध्यान देने लायक है कि प्रवीण कुमार ठाकरिया के पक्ष में वोट डालने और उसकी जीत सुनिश्चित करने के लिए केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, पटौदी क्षेत्र की विधायक विमला चौधरी और केंद्र और राज्य मंत्रियों के बेहद करीबी महामंडलेश्वर धर्मदेव के द्वारा विशेष आह्वान किया गया।

हिंदू पंचांग के मुताबिक नव संवत आरंभ होते ही सोमवार को पटौदी जाटोली मंडी परिषद जोन 2 में मौजूद कार्यालय में नगर पालिका हेली मंडी के पुराने अध्यक्ष के ऑफिस में ही पटौदी जाटोली मंडी परिषद के नवनिर्वाचित चेयरमैन प्रवीण कुमार ठाकरिया को विधिवत रूप से कुर्सी पर बिठाकर कार्यभार संभलवाया गया। यह कार्य विशेष रूप से पटौदी की विधायक विमला चौधरी और भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष कमल यादव के द्वारा किया गया। इस मौके पर पटौदी जाटोली मंडी परिषद के सचिव राजपाल के अलावा अनिल मलिक , मुकेश सैनी, दीपक हुड्डा, मनीष सैनी, आशु सैनी सहित मार्केट कमेटी पटौदी के पूर्व वाइस चेयरमैन श्यामलाल अग्रवाल, परिषद के नवनिर्वाचित सदस्यों में राकेश कुमार बबल, अमित शर्मा, नरेश यादव, जिला पार्षद यशपाल चौहान फरीदपुर, पूर्व पार्षद यशवीर चौहान,  नव निर्वाचित महिला सदस्यों में मनोज कुमारी, उषा देवी सहित अन्य निर्वाचित सदस्य तथा भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

विधायक विमला चौधरी और भाजपा नेता कमल यादव के द्वारा प्रवीण ठाकरिया को बुके देकर और फूलों की माला पहनकर अभिनंदन किया गया। इस मौके पर विधायक विमला चौधरी ने चेयरमैन सहित सभी नवनिर्वाचित वार्ड सदस्यों को बधाई और शुभकामनाएं दी । उन्होंने कहा कि जिस विश्वास के साथ में जनता के द्वारा वोट देकर अपना जनप्रतिनिधि चुना गया है , उस विश्वास और भरोसे को बना कर रखना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि भाजपा पार्टी और भाजपा सरकार की रीति तथा नीति के मुताबिक पूरी ईमानदारी सहित पारदर्शिता के साथ आम जनता से लेकर सरकार की योजनाओं के अनुसार विकास के कार्य करने हैं । नवनिर्वाचित चेयरमैन प्रवीण कुमार ठाकरिया ने आश्वासन दिया कि पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ सभी सदस्यों का सहयोग लेकर सरकार की सभी विकास योजनाओं का लाभ नगर परिषद सीमा क्षेत्र में रहने वाले सभी लोगों तक उपलब्ध करवाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!