सन्तोष सैनी झज्जर, 24 मई। कोविड-19 के कारण जारी लॉकडाउन-04 के दौरान अभी तक अदालतों में केवल आवश्यक मामलों पर ही सुनवाई हो रही है। लेकिन अब जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुदेश कुमार शर्मा द्वारा सभी न्यायाधीशों की डयूटी का नया शेडयूल जारी किया है। जिसके तहत कोर्ट में ज्यादा आवश्यक लम्बित मामलों में सुनवाई हो सकेगी। इससे पहले जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुदेश कुमार शर्मा ने जिला बार एसोसिएशन प्रधान यशपाल सैनी व बार एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिवक्ताओं के साथ हुई बैठक में विचार-विमर्श किया गया था। बैठक में बताया गया कि जिन जमीन व मोटर वाहन अधिनियम के अवार्ड मामलों में सुनवाई पूरी हो गई है, उनमें अवार्ड राशि को जारी किया जाए। सिविल केस में भी दोनों पक्षों के वकीलों की सहमति पर सुनवाई हो सकती है। इसी प्रकार क्रिमिनल केसो में जमानत, सुपरदारी व अन्य आवश्यक आवेदनों का निपटारा किया जाए। जारी सूची के तहत सैशन कोर्ट में 27 व 28 मई को एडीजे श्री नरेन्द्र सिंह, श्री विकास गुप्ता एवं ज्योति लाम्बा कीे कोर्ट में सुनवाई होगी। इसी प्रकार 29 मई को एडीजे सुधीर जीवन, नरेन्द्र सिंह एवं विकास गुप्ता की कोर्ट में सुनवाई होगी तथा 30 मई को जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट के अलावा एडीजे नरेन्द्र सिंह, विकास गुप्ता एवं ज्योति लाम्बा कीे कोर्ट में सुनवाई होगी। 23 से 26 मई तक न्यायालय अवकाश के दौरान 23 एवं 24 मई को एडीजे नरेन्द्र सिंह, 25 मई को एडीजे श्री विकास गुप्ता एवं 26 मई एडीजे ज्योति लाम्बा की ड्यूटी रहेगी। इसी दौरान 27 से 30 मई तक एडीजे शशि चौहान एवं प्रिंसिपल जज फैमिली कोर्ट सन्दीप कुमार दुग्गल की कोर्ट भी लगेंगी जबकि निचली अदालतों में 27 मई से 30 मई तक सिविल जज सौरभ कुमार, नेहा यादव एवं सुनील कुमार कीे कोर्ट में सुनवाई होगी। इसी प्रकार सब डिविजन बहादुरगढ़ में 27 मई को अतिरिक्त सिविल जज दीप्ति, सिविल जज आशिष आर्या एवं वन्दना ढिल्लन, 28 मई को अतिरिक्त सिविल जज दीप्ति, सिविल जज विवेक कुमार एवं कौशल कुमार यादव, 29 मई को सिविल जज आशीष आर्या, वन्दना ढिल्लन एवं विवेक कुमार तथा 30 मई को अतिरिक्त सिविल जज दीप्ति, सिविल जज आशीष आर्या, वन्दना ढिल्लन एवं एवं कौशल कुमार यादव की कोर्ट में सुनवाई हागी। 23 से 26 मई तक न्यायालय अवकाश के दौरान जिला कोर्ट की निचली अदालत में जेएमआईसी सूनील कुमार की डूयटी रहेगी तथा 23 एवं 24 मई को बहादुरगढ़ सब डिवीजन में जेएमआईसी विवेक कुमार एवं 25 व 26 मई को जेएमआईसी कौशल कुमार यादव की डयूटी रहेगी। Post navigation एमडीयू ऑफलाइन ही करवाएगा परीक्षाएं, एक से 30 जून तक रहेगा ग्रीष्मकालीन अवकाश आज कनीक और ज्ञान के साथ सामंजस्य बैठा कर डिजिटल एजुकेशन की दिशा में आगे कदम बढ़ाने की जरूरत-प्रो. राजबीर