रोहतक:  एमडीयू में ऑफलाइन तरीके से ही यूजी व पीजी की परीक्षाएं आयोजित करवाई जाएगी। इसके लिए एक जुलाई के बाद परीक्षाओं को करवाने की योजना बनाई जा रही है। हालांकि इसके लिए राज्य सरकार की गाइडलाइन का भी इंतजार किया जा रहा है कि राज्य सरकार की ओर से ली गई रायशुमारी के आधार पर कोई नए आदेश मिल जाए। नियमानुसार ये परीक्षाएं 15 मई तक संपन्न हो जानी चाहिए थी, कोरोना वायरस के चलते हुए लॉक डाउन के कारण ये अब करीब दो महीने देरी से चल रही हैं। हालांकि इनके लिए अभी शेड्यूल जारी नहीं किया गया है, लेकिन एमडीयू की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन के तहत परीक्षाएं एक जुलाई के बाद करवाने की योजना है। इससे पहले एक जून से 30 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश रखा गया हैं

अभी सरकार की गाइडलाइन का इंतजार

परीक्षा नियंत्रक डॉ. बीएस सिंधु का कहना है कि परीक्षाओं को लेकर राज्य सरकार की गाइडलाइन का इंतजार किया जा रहा है, यदि वहां से काेई आदेश मिलते हैं तो उसके आधार पर ही शेड्यूल जारी किया जाएगा।

error: Content is protected !!