विदेश से आए युवकों को पंचकूला के सामुदायिक भवनों में एकांतवास में रखा
21 युवकों के संक्रमित पाए जाने से पंचकूला में कोरोना फैलने की आशंका

पंचकूला। विदेश से आए 72 युवकों को पंचकूला में ठहराकर शहर में कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका बढ़ गई है। पूर्व उप मुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने यहां जारी बयान में कहा कि उन्होंने पंचकूला जिला उपायुक्त मुकेश आहूजा से पहले ही कहा था मगर उन्होंने उनकी बात नहीं सुनी और विदेश से आए युवकों को पंचकूला के अलग-अलग सेक्टरों में मसलन बिश्नोई भवन सैक्टर 15, गुर्जर भवन सैक्टर 10, सूद भवन सैक्टर 10 और यादव भवन सैक्टर 12 में एकांत में रख दिया। अब उनमें से 21 युवक कोराना संक्रमित पाए गए हैं। जब से ये युवक एकांत में रखे गए हैं, उनके संपर्क में उन भवनों के कर्मचारी, मेडिकल स्टाफ और पुलिस कर्मचारी भी आए हैं। अब उनके संपर्क में आए लोगों के साथ-साथ में पंचकूला के लोगों में भी संक्रमण फैलने का डर हो गया है। पूर्व उप मुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने कहा कि इस महामारी में पंचकूला के लोगों ने आत्मसंयम रखा। मगर विदेश से आए युवकों को पंचकूला में रखने के आत्मघाती फैसले से अब तक की गई मेहनत पर पानी फिर सकता है। उन्होंने कहा कि विदेश से आए युवकों में एक भी पंचकूला निवासी नहीं है। जब उन्हें अमृतसर हवाई अड्डे पर उतारा गया था तो उन्हें पंचकूला क्यों लाया गया? उन्हे सीधा कोविड अस्पतालों में भेजा जाना चाहिए था।

डीसी ने जबर्दस्ती ठहराया

पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन ने कहा कि जब पिछले सप्ताह उन्हें प्रशासन के इस फैसले का पता लगा था कि इन विदेशी नागरिकों को पंचकूला शहर की घनी आबादी वाले सैक्टरों में बने भवनों में रखा जाएगा तो उनके साथ-साथ उन भवन समितियों के संचालकों ने भी  उसी समय इसका विरोध किया था। चंद्रमोहन ने कहा कि उन्होंने उसी समय पंचकूला के उपायुक्त मुकेश आहूजा से कहा था कि इन्हें पंचकूला में मत ठहराएं। मगर डीसी ने जबर्दस्ती इन्हें पंचकूला में ही ठहरा दिया। अब उनमें से 21 को कोरोना संक्रमित मिल जाने के बाद विदेश से आए सभी युवकों को एकांत में तो रहना ही पड़ेगा साथ में उनके संपर्क में आए लोगों को भी एकांत में रहना होगा। चंद्रमोहन ने कहा कि पंचकूला रह रहे इन विदेशी युवकों को तुरंत रा’य के कोविड अस्पतालों में भेजा जाए। अन्यथा उन्हें कानूनी सहारा लेना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि कोविड का हेल्पलाइन नंबर भी नहीं मिलता है।

error: Content is protected !!