पंचकूला,  24 मई । जिला पुलिस द्वारा लॉकडाउन के आदेशों की अवहेलना करने वालो के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है परंतु फिर भी लोग सरकार द्वारा लागू लॉकडाउन के आदेशों की अवहेलना कर रहे हैं । इसी के तहत पुलिस चौकी सैक्टर 16 पंचकूला की टीम गश्त के दौरान सैक्टर 16 कि मार्केट में मौजूद थी । मार्केट में एक रेस्टोरेंट की लाइट जल रही थी। जब पुलिस ने अंदर जाकर चेक किया और वहाँ पर काफ़ी वर्कर काम कर रहे थे ।

जब रेस्टोरेंट मालिक को वहाँ पर बुलाया गया तथा शाम को छह बजे के बाद रेस्टोरेंट को खोलने की परमिशन पूछी गई तो वह कोई परमिशन पेश नहीं कर पाया । रेस्टोरेंट के मालिक के ख़िलाफ़ लॉकडाउन का उल्लंघन करने की विभिन्न धाराओं के तहत पुलिस थाना सेक्टर 14 पंचकूला में अभियोग अंकित किया गया।   

error: Content is protected !!