हांसी ,24 मई । मनमोहन शर्मा केंद्र सरकार के बिजली बिल संशोधन कानून 2020 के खिलाफ इलेक्ट्रिसिटी एंप्लाइज फेडरेशन आफ इंडिया के आह्वान पर आज आल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर यूनियन मुख्यालय हिसार राज्य कमेटी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा मीटिंग की गई ! मीटिंग की अध्यक्षता राज्य प्रधान सुरेश राठी ने की! मीटिंग का संचालन महासचिव नरेश कुमार ने किया ! मीटिंग में केन्द्र, राज्य सरकार व बिजली निगम मैनेजमेंट की नीतियों की आलोचना की! मीटिंग को संबोधित करते हुए बिजली के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुभाष लांबा ने कहा कि बिजली बिल विधेयक केंद्र सरकार संसद में पास करके मानसून सत्र में लागू करवाना चाहती है ! बिजली बिल कानून 2020 पास होने के बाद राज्यों की बिजली स्वायत्तता खत्म हो जाएगी ! बिजली बिल समवर्ती सूची से बार हो जाएगा ! बिजली से संबंधित तमाम अधिकार केंद्र सरकार के हाथ में चले जाएंगे! जिसका नुकसान मुख्य रूप से किसान, गरीब, अति गरीब सब्सिडी मिलने वाले तमाम जनता को भुगतना पड़ेगा ! सभी प्रकार की सब्सिडी ,क्रोस सब्सिडी खत्म हो जाएगी! किसानों को हर माह हजारों रुपए बिल भरना पड़ेगा ! इसका ज्यादा फायदा फैक्ट्री ,बड़े दुकानदारों, उद्योगपतियों को होगा ! बिजली वितरण की कंपनियां खत्म हो जाएंगी ! वितरण में प्राइवेट लाइसेंस कंपनियां फ्रेंचाइजी के रूप में काम करेंगे ! बिजली बिल लागू होने के बाद स्थाई रोजगार खत्म हो जाएगा ! कच्चे कर्मचारियों का शोषण होगा दुर्घटनाएं बढ़ेंगी ! बिजली का स्थापित ढांचा प्राइवेट कंपनियों द्वारा कौड़ियों के भाव में बेचा जाएगा ! इन नीतियों के प्रभाव से पूरे देश का बिजली घाटा 30,000 करोड रुपए से बढ़कर 50 लाख करोड रुपए हो चुका है ! केंद्र सरकार व राज्य सरकारें इन प्राइवेट नीतियों की समीक्षा करने की बजाय दोगुनी रफ्तार से निजी करण नीतियों को आगे बढ़ा रही है ! सरकारी बिजली संयंत्र बंद हो जाएंगे !और पी पी ए के तहत प्राइवेट कंपनियों से बिजली खरीदना मजबूरी हो जाएगी ! अंत में राज्य प्रधान सुरेश राठी नें फैसला करते हुए पूरे प्रदेश में बिजली बिल कानून के खिलाफ यूनिट 26 – 27 मई को यूनिट कमेटी मीटिंग की जाएंगी ! 1 जून को पूरे प्रदेश में सभी सबडिवीज़न पर विरोध काले झंडे ,झंडे बैनर ,पट्टियां बाँधकर “काला दिवस ” मनाया जाएगा! बिजली कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर बिजली निगमों के प्रबंधको को मांग पत्र सोंपेगें! बिजली बिल कानून खिलाफ तमाम बिजली कर्मचारी पूरे प्रदेश में आम जनता ,किसानों के बीच जाकर बिजली बिल के होने वाले नुकसान के पर्चे बांटने का काम करेगा ! मीटिंग में अमरीश त्यागी ,उप महासचिव रमेश चंद, उपप्रधान लोकेश कुमार, सुबे सिंह , धर्मवीर भाटी ,प्रेस सचिव सुरेंद्र यादव, सुरेश कुमार, सुदाम पाल मान ,रामवीर ,रामफल दलाल ,भूप सिंह बडोलावाली ,अविनाश कंबोज ,समूनखान,जयदेव गुलिया, शब्बीर अहमद ,प्रभु सिंह, बंसीलाल, धर्मबीर भंभेवा, ,सुशील शर्मा ,महेंद्र सिंह राठी ,रामनिवास यादव आदि सभी साथियों ने शामिल हुए Post navigation निगम में राशन टोकन में बड़ा फर्जीवाड़ा — अशवनी शर्मा सैलून और ब्यूटी पार्लर चलाने वालों को सरकार विशेष आर्थिक सहायता व सुरक्षा उपकरण किट मुहैया करवाए : योगेंद्र योगी