हांसी ,25 मई । मनमोहन शर्मा
भारत सरकार ने इस महामारी से बचाव हेतु सैलून और ब्यूटी पार्लरों के संचालन के लिए कुछ मानक स्थापित किये हैं जो अत्यंत आवश्यक भी हैं।
इन मानकों में मुख्यतः सैलून या पार्लर के क्षेत्र को सैनिटाइज करना ,मास्क प्रयोग करना ,डिस्पोजल टॉवल का प्रयोग करना ,प्रत्येक ग्राहक के बाद उपकरणों को आधे घण्टे तक सैनिटाइज करना ,प्रयोग में लाये गए ब्लेड या अन्य डिस्पोजल औजारों को हाइपोक्लोराइट सोलुशन में एकत्रित करना हैं इसके अलावा अन्य मानक भी अपनाने हैं ।
यह जानकारी देते हुए हरियाणा केश कला एवं कौशल विकास बोर्ड के पूर्व चेयरमैन व युवा काग्रेस नेता योगेंद्र योगी ने बताया कि केवल हरियाणा प्रदेश में कुल आबादी का 4% लोग यानी लगभग 10 -11 लाख लोग इन कामों से जुड़े हुए हैं इनमें लगभग 1% बड़े सैलून और पार्लर हैं जबकि बाकी के लोग छोटी छोटी ढाणी ,गाँवो , कस्बों व शहरों में ये काम करके गुजर बसर कर रहे हैं सरकार ने इतने सारे मानक लागू कर दिए जो इनके लिए अपनाना बहुत ही मुश्किल एवं खर्च भरा है .
योगी ने बताया कि अमेरिका के स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख जे.एंथोनी के अनुसार अमेरिका में 30 प्रतिशत मौतें ऐसी हुई हैं जिसमें मरीजों पर कोरोना का कोई लक्षण नहीं था वे केवल सैलून से होकर आए थे । योगेंद्र योगी ने प्रदेश सरकार से माँग से इन लोगों के लिए विशेष आर्थिक सहायता एवं सुरक्षा उपकरण किट उपलब्ध करवाने की मांग की है योगी ने कहा ये लोग इतने सारे मानक लागू करने में असमर्थ हैं दूसरी ओर इस महामारी से बचने के लिए ये अत्यंत आवश्यक भी हैं पिछले दो महीनों से इनका काम बिल्कुल बंद था जबकि इन्होंने दुकान का किराया ,बिजली – पानी के बिल समेत लगभग 25 – 30 हजार रुपये देने होंगे ऊपर से सरकार की नई गाइडलाइंस के खर्च को देखते हुए ये लोग मानसिक परेशानी से जूझ रहे हैं इन सारी हालातों को देखते हुए सरकार ने इनका तुरंत बिजली ,पानी का बिल माफ कर देना चाहिए , सुरक्षा किट उपलब्ध करवाने चाहिए और साथ ही इनके खाते में 15 – 20 हजार रुपये डाले जाने चाहिए ताकि ये अपने औजारों की संख्या बढ़ा सकें साथ ही पांच लाख रुपये का लोन बगैर ब्याज एवं गारंटी के दिया जाना चाहिए ।
योगी ने सरकार से मांग की है कि प्रदेश में केश कला एवं कौशल विकास बोर्ड के अधीन इन सभी का रजिस्ट्रेशन किया जाए और बोर्ड द्वारा इनको प्रशिक्षित किया जाए ताकि इस महामारी से आम आदमी को बचाया जाए।