तमाम एहतियातों के साथ की जनसमस्याओं की सुनवाई हॉसी, 22 मई। मनमोहन शर्मा एक ओर जहां 2 महीने से कोरोना वायरस ने लोगों को घरों में बंद होने पर विवश किया हुआ है व तमाम राजनीतिक व प्रशासनिक कार्य लगभग ठप्प हैं, वहीं हिसार से लोकसभा सांसद बृजेंद्र सिंह ने लोगों की समस्याओं को सुलझाने की दिशा में एक सार्थक कदम बढ़ाया है। पिछले दो दिनों से सांसद अपने लोकसभा क्षेत्र में लोगों की समस्याओं की सुनवाई कर रहे हैं। कल उचाना हलके में पहुँचे सांसद बृजेंद्र सिंह ने अपने पैतृक आवास पर जनसमस्याओं की सुनवाई की व हलके में सामाजिक जिम्मेवारियों का निर्वाहन किया। इस दौरान सांसद मास्क पहन कर जरूरी दूरी का ध्यान रखते व ग्रामीणों से भी ध्यान रखने की अपील करते नजर आए। इसी कड़ी में सांसद बृजेंद्र सिंह ने आज हिसार में अपने निवास पर भी जनसस्याओं की सुनवाई की। महामारी के दौर में सांसद को अपने बीच पा कर लोगों ने भी सांसद की कार्यप्रणाली की सराहना की। वहीं उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद हटाए गये पीटीआई अध्यापकों ने हिसार में लोकसभा सांसद बृजेंद्र सिंह को ज्ञापन सौंपा। सांसद ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वे सरकार से बात कर मजबूती से उनका पक्ष रखेंगे। सांसद ने हिसार लोकसभा की जनता से आह्वान किया है कि जिस प्रकार उन्होंने अब तक धैर्य का परिचय देते हुए कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए नियमों का पालन किया है, उसी प्रकार कुछ समय और धैर्य रखें। यदि लोग बाहर निकलने से परहेज करेंगे तो कोरोना का शिकार होने की संभावना न्यूनतम हो जाएगी। इसी प्रकार सामाजिक दूरी बनाए रखने तथा बार-बार हाथ धोने जैसे नियमों की अनुपालना करके भी कोरोना से बचाव कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना को हम सब मिलकर हराएंगे और जीवन के नए अध्याय की शुरुआत करेंगे। Post navigation राजीव गांधी देश को दुनिया की उच्च तकनीकों से पूर्ण करना चाहते थे – अशवनी शर्मा गोली चलाने व जान लेवा हमला करने के आरोप में एक को किया गिरफ्तार