हांसी ,22 मई । मनमोहन शर्मा पुलिस अधीक्षक हांसी लोकेंद्र सिंह के दिशा निर्देशानुसार व अपराधों पर रोकथाम लगाते हुए अनाज मंडी चौकी पुलिस ने गोली चलाने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान आदर्श उर्फ़ चिंटू पंडित पुत्र रामकिशन वासी जगदीश कॉलोनी के रूप में हुई जिसने 18 मई 2020 को एक दूसरे गुट पर गोली चला दी थी अनाज मंडी चौकी ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए आदर्श चिंटू पंडित को धर दबोचा जिसको न्यायालय में पेश करके 1 दिन का रिमांड लिया है रिमांड के दौरान उससे असला बरामद करेगी और अन्य आरोपियों के बारे में भी पूछताछ करेगी. एक अन्य मामले में स्पेशल स्टाफ की टीम ने तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान दीपक पुत्र मांगेराम वासी पाली वीरेंद्र पुत्र बलवीर वासी जगदीश कॉलोनी कृष्ण पुत्र रामप्रसाद वासी चार कतुब गेट के रूप में हुई जिनके कब्जे से 7 बोतल देसी कच्ची शराब व एक तलवार बरामद की है जो भट्ठी लगा कर देशी कच्ची शराब निकाल रहे थे जिनके खिलाफ आबकारी अधिनियम व असला अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है जिनको माननीय न्यायलय में पेश करके जेल भेज दिए है । Post navigation कोरोना महामारी के दौर में सांसद बृजेंद्र सिंह की सार्थक पहल हांसी के वार्ड आठ के क्षेत्र को कंटेटमेंट जोन घोषित किया , डोर – टू – डोर स्कीनिंग करेगी टीमें व पुलिस दल तैनात