चण्डीगढ,22मई:-ऑल हरियाणा रोङवेज वर्कर्स युनियन के राज्य प्रधान हरिनारायण शर्मा व महासचिव बलवान सिंह दोदवा ने ब्यान जारी करते हुए बताया कि पुरे प्रदेश से परिचालकों की तरफ से युनियन को शिकायत मिल रही है कि सरकार द्वारा बढाये गये किराये को राउंड की बजाय अराउंड फिगर में बनाया जा रहा है। जिसके कारण यात्रियों के साथ पैसे का लेन-देन करने में परिचालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि परिवहन विभाग द्वारा काफी समय पहले से रोङवेज बसों का किराया राउंड फिगर में बनाने के आदेश जारी किये थे। उसके बाद बसों का किराया लगातार राउंड फिगर में ही बनाया जा रहा था लेकिन अब जो किराया बढ़ाया गया है वो राउंड फिगर में न बनाकर अराउंड फिगर में बनाया जा रहा है। अराउंड फिगर में किराया बनाने की वजह से परिचालकों में काफी रोष व्याप्त है। ऐसा करने से जहां परिचालकों को भारी परेशानी का सामना करना पङेगा वहीं पैसे खुले न होने की वजह से आमतौर पर यात्रियों के साथ झगड़े भी होंगे। शर्मा व दोदवा ने बताया कि काफी लम्बे समय से बसों का किराया राउंड फिगर में बनाया जा रहा था। जिसके कारण परिचालकों को पैसे का लेन-देन करने में काफी सहूलियत हो रही थी। लेकिन पता नहीं अबकी बार किसकी सलाह पर बसों का किराया अराउंड फिगर में बनाया जा रहा है जबकि साथ लगते सभी प्रदेशों में किराया राउंड फिगर में बनाया जा रहा है। इसलिए युनियन मांग करती है कि परिवहन विभाग बसों का किराया पहले की भांति राउंड फिगर में बनाने के आदेश जारी करें ताकि परिचालकों को किसी भी प्रकार की परेशानी व यात्रियों के साथ झगड़े न हो। Post navigation सरसों की ओपन बोली ना करने का नया फरमान जारी करना नहीं है उचित हरियाणा सरकार : तुरंत प्रभाव से एक आईएएस अधिकारी के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी