WordPress database error: [The MySQL server is running with the --read-only option so it cannot execute this statement]
UPDATE `wp_5pzm3tzkyg_options` SET `option_value` = '1' WHERE `option_name` = 'wsmKeepData'

WordPress database error: [The MySQL server is running with the --read-only option so it cannot execute this statement]
UPDATE `wp_5pzm3tzkyg_options` SET `option_value` = '1714171150.2808389663696289062500' WHERE `option_name` = '_transient_doing_cron'

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी भारत की कोरोना के खिलाफ रणनीति एवं कार्ययोजना की मुक्त कंठ से प्रशंसा की है : रीतिक वधवा - Bharat Sarathi
डॉक्टर हर्षवर्धन को विश्व स्वास्थ्य संगठन के कार्यकारी बोर्ड का चेयरमैन मनोनीत होने पर जताई खुशी

भिवानी, भाजपा नेता रीतिक वधवा ने कहा कि आयुष्मान भारत’ द्वारा 2 साल से भी कम समय में 1 करोड़ से अधिक लोगों को इलाज के खर्च से मुक्त करने की अभूतपूर्व सफलता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का अभिनंदन करता हूँ।विश्व की इस सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना की सफलता, मोदी जी के स्वस्थ भारत के प्रति अटूट संकल्प का परिणाम है।’आयुष्मान भारत’ देश के गरीब व वंचित वर्ग के जीवन में एक नई आशा व विश्वास लायी कि अब वो भी सबसे अच्छा इलाज मुफ्त में प्राप्त कर सकते हैं।

इसकी सफलता में प्रमुख सहभागी देश के डॉक्टरों, स्वास्थ्यकर्मियों व इससे जुड़े सभी लोगों को उनके परिश्रम के लिए आभार व्यक्त करता हूँ।रीतिक वधवा ने कहा कि भारत में वैश्विक नेतृत्व की अपार क्षमता है। उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन को विश्व स्वास्थ्य संगठन के कार्यकारी बोर्ड का चेयरमैन मनोनीत होने पर खुशी जाहिर करते हुए देशवासियों को बधाई दी है।

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान भारत ने अपनी क्षमता अनुसार संकट पर विजय हासिल करने के लिए जो कदम उठाए जिस तरह की रणनीति और कार्ययोजनाएं बनाई वह पूरे विश्व के लिए मार्गदर्शक साबित हुई। पूरे विश्व के साथ विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी भारत की कोरोना के खिलाफ रणनीति एवं कार्ययोजना की मुक्त कंठ से प्रशंसा की है। डॉ हर्षवर्धन को विश्व स्वास्थ्य संगठन जैसी वैश्विक संस्था का चेयरमैन नियुक्त करना इसी का परिणाम है। उन्होंने कहा की कोरोना वायरस से लड़ाई में आगे बढ़कर मोर्चा संभाले हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्ष वर्धन जी अब जल्द ही वैश्विक मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करने को तैयार हैं। 22 मई को वह विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के कार्यकारी बोर्ड का चेयरमैन पद संभालने वाले हैं। देशवासियों के लिए इससे बड़ी खुशी और गौरव की बात कोई नहीं हो सकती।

उन्होंने लोगों से अपील की कि केंद्र सरकार के दिशा निर्देशानुसार अपने आप को सुरक्षित एवं सावधान रखना ही कोरोना जैसी महामारी से बचाव का कारगर उपाय है, लिहाजा सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए अपने व अपने परिवार के साथ समस्त समाज को सुरक्षित व सतर्क रखना हम सबका परम कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि लॉक डाउन 4.0 में सरकार ने बहुत सी सुविधाएं और सहूलियतें आम आदमी को प्रदान कर दी है। इन सुविधाओं और सहूलियतों का सदुपयोग करते हुए हमें सुरक्षा मानकों का पूरा ख्याल रखना है। तभी सही मायने में हम लोक डाउन के दौरान मिलने वाली सुविधाओं का सुख भोग पाएंगे। हमारी छोटी सी भूल या चूक हमारे साथ पूरे समाज को बड़े संकट में डाल सकती है। इसलिए जरूरी है कि सरकार की ओर से तय सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए अपनी दिनचर्या के साथ जिंदगी को आगे बढ़ाएं ताकि ठहरी हुई जिंदगी को फिर से पटरी पर लाया जा सके।

रीतिक वधवा ने कहा लोकडाउन के दौरान सरकार के साथ विभिन्न संस्थाओं एवं व्यक्तिगत तौर पर लोगों ने जिस तरह अपनी दरियादिली दिखाई है, ऐसा ही प्रयास आगे भी जारी रखें। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि घर से बाहर निकलते समय मास्क जरूर पहनें। दो गज की दूरी का भी ख्याल रखें। सैनिटाइजर का इस्तेमाल बराबर करते रहें। उन्होंने कहा कि छोटी-छोटी बातों को अपनाकर हम अपने साथ समाज को सुरक्षित कर सकते हैं। उन्होंने डॉ हर्षवर्धन के विश्व स्वास्थ्य संगठन के कार्यकारी बोर्ड के चेयरमैन नियुक्त होने पर देशवासियों को बधाई देते हुए इस पर खुशी व्यक्त की।

error: Content is protected !!

WordPress database error: [The MySQL server is running with the --read-only option so it cannot execute this statement]
DELETE FROM `wp_5pzm3tzkyg_options` WHERE `option_name` = '_transient_jetpack_update_remote_package_last_query'

WordPress database error: [The MySQL server is running with the --read-only option so it cannot execute this statement]
DELETE FROM `wp_5pzm3tzkyg_options` WHERE `option_name` = '_transient_timeout_jetpack_update_remote_package_last_query'

WordPress database error: [The MySQL server is running with the --read-only option so it cannot execute this statement]
UPDATE `wp_5pzm3tzkyg_options` SET `option_value` = '1714171211' WHERE `option_name` = '_transient_timeout_jetpack_update_remote_package_last_query'

WordPress database error: [The MySQL server is running with the --read-only option so it cannot execute this statement]
UPDATE `wp_5pzm3tzkyg_options` SET `option_value` = '1714171151' WHERE `option_name` = '_transient_jetpack_update_remote_package_last_query'