डीजीपी हरियाणा ने दिलाई आतंकवाद विरोधी दिवस पर शपथ

पंचकूला/चंडीगढ, 21 मई – हरियाणा पुलिस मुख्यालय में आज पुलिस महानिदेशक (डीजीपी), हरियाणा श्री मनोज यादव और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर डीजीपी श्री मनोज यादव ने सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को आतंकवाद के खिलाफ शपथ दिलायी। उल्लेखनीय है कि आतंकवाद विरोधी दिवस हर साल 21 मई को मनाया जाता है।
डीजीपी ने कहा कि हम भारतवासी अपने देश की अहिंसा और सहनशीलता की परंपरा में दृढ़ विश्वास रखते हैं। हम सब निष्ठापूर्वक शपथ लेते हैं कि हम सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेंगे। हम मानव जाति के सभी धर्मों के बीच शांति सामाजिक सद्भाव और सूझबूझ कायम करने व मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की शपथ लेते हैं।
इस अवसर पर डीजीपी क्राइम श्री पी.के. अग्रवाल, एडीजीपी प्रशासन व आईटी, श्री ए.एस. चावला, एडीजीपी (लॉ एंड ऑर्डर), श्री नवदीप सिंह विर्क, एडीजीपी सीआईडी श्री अनिल कुमार राव, पुलिस आयुक्त पंचकुला, श्री सौरभ सिंह, आईजी सीएमएफएस श्री राजिंदर कुमार, डीआईजी श्री राकेश आर्य, श्री सतेंद्र कुमार गुप्ता और पुलिस मुख्यालय में तैनात अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।
वहीं, प्रदेश के जिलों में भी पुलिसकर्मियों ने आतंकवाद विरोधी दिवस पर शपथ ली।