अशोक कुमार कौशिक

 नारनौल। वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण सें बचने के लिए अभियान-बुजुर्गों का हो सम्मान के तहत कोऑर्डिनेटर टेकचंद यादव वॉलिंटियर्स सुमंत कुमार व विजय सिंह गडानिया ने आज गांव कुक्सी व डेरोली अहीर में पोषक आहार व मास्क वितरित किए।

 जिला प्रमुख राजेश देवी ने बेसहारा बुजुर्गों अपाहिजों व श्रमिकों को राहत सामग्री पोषाहार के पैकेट व मास्क वितरित किए। उन्होंने रेडक्रॉस सोसाइटी के इन वालंटियरों के कार्यों की प्रशंसा की तथा उत्साहवर्धन किया।

इस मौके पर वालंटियरों ने गांव में बेसहारा बुजुर्गों की पहचान की तथा उनको किसी भी समस्या के लिए रेडक्रॉस से सम्पर्क करने को कहा। इस अवसर पर जेआरसी वालंटियर विक्रम सिंह पुष्पेन्द्र समाजसेवी संजीव उर्फ पप्पल यादव कुक्सी  सूरजी देवी मुन्नी देवी बिल्लू चैयरमैन कुक्सी हरफूल डेरौली अहीर गांव के सुरेन्द्र सिंह प्रदीप प्रवीण रोहताश नंबरदार गडानिया रामकिशन व अनेक लोग उपस्थित थे।

error: Content is protected !!