अशोक कुमार कौशिक

नारनौल । कोरोना महामारी के लिए गांव रघुनाथपुरा के ग्रामीणों ने आर्थिक सहायता देने के लिए गतदिवस 131601 रुपए का चेक नांगल चौधरी के विधायक डॉ अभय सिंह यादव को उनके निवास स्थान पर सौंपा।
ग्रामीण भूप सिंह नंबरदार ने बताया कि 100000 रुपए का चेक हरियाणा के मुख्यमंत्री द्वारा स्थापित हरियाणा कोरोना राहत कोष के लिए सहायता राशि दी। वहीं 31601 रुपए प्रधानमंत्री कोरोना राहत कोष में आर्थिक सहायता का चेक सौंपा।
उन्होंने बताया कि गांव रघुनाथपुरा के प्रत्येक घर से चंदा एकत्रित किया गया ताकि कोरोना महामारी में उनके गांव की तरफ से भी कुछ आर्थिक मदद की जा सके। आर्थिक सहायता एकत्र करने के बाद उन्होंने इस राशि का चेक सोमवार को नांगल चौधरी के विधायक डॉ अभय सिंह यादव के निवास स्थान पर सोशल डिस्टेंस को अपनाते हुए चेक भेंट किया ताकि कोरोना जैसी महामारी में जरूरतमंद लोगों की आर्थिक सहायता हो सके।
इस अवसर पर हंसराज नंबरदार वीरेंद्र नंबरदार अजीत सिंह नंबरदार आनंद यादव निगरानी कमेटी संयोजक विधान सभा नांगल चौधरी राजेंद्र सिंह पूर्व सरपंच राजकुमार पूर्व सरपंच जयसिंह मास्टर रामसिंह दयानंद पीटीआई फूलसिंह इफको अतर सिंह थानेदार राजवीर थानेदार डॉ करण सिंह जयभगवान एडवोकेट अजीत पहलवान ज्ञान सिंह अशोक डामी व विकास उपस्थित थे।