न्यायलय में मामला होने की विवशता भी जताई अशोक कुमार कौशिक नारनौल।आज जिला महेंद्रगढ़ के लगभग 70 पीटीआई सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री श्री ओम प्रकाश यादव से मिले और उनसे अपने रोजगार को सुरक्षित करने के लिए माननीय मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा! माननीय मंत्री जी ने सभी पीटीआई साथियों को बताया कि आपका मामला कोर्ट से संबंधित है और बाकी मैं भी अपनी तरफ पुनः माननीय मुख्यमंत्री के संज्ञान में मामला लाऊंगा! सभी पीटीआई साथियों ने हल्का नांगल चौधरी के विधायक डॉ अभय सिंह यादव से मुलाकात की और उनसे भी अपना रोजगार सुरक्षित करने की गुहार लगाई ! उन्होंने भी सभी साथियों को अवगत कराया कि मैंने इस विषय में माननीय मुख्यमंत्री से बात करेंगे ! इस मौके पर सुप्रीम कोर्ट कमेटी से हुनेश जांगड़ा, सुरेंद्र शर्मा के अलावा सुभाष सोनी जिला प्रधान, मुकेश शर्मा, कुलदीप, महेंद्र सिंह ब्लॉक प्रधान, अनिल ,विजय सिंह, सुलक्षणा, शर्मिला, बिजेश, कृष्णा सोनी, बबीता, सीता कुमारी, नीरजा, स्नेह लता, प्रोमिला एवम् कृपा देवी आदि काफी संख्या में पीटीआई साथी मौजूद रहे! Post navigation हकेंवि के विद्यार्थी ने विश्वविद्यालय के लिए विकसित किया ‘गेट पास मैनेजमेंट सिस्टम‘ नांगल चौधरी के विधायक ने लिखा मुख्यमंत्री को निर्माणाधीन पुल के बारे पत्र।