हांसी ,17 मई । मनमोहन शर्मा
पुलिस अधीक्षक हांसी लोकेंद्र सिंह के दिशा निर्देशानुसार हुए अपराधों पर रोकथाम लगाते हुए किला बाजार चौकी ने दो आरोपियों को लॉक डाउन का उलंघन करने के आरोप में व गांजा बेचने के आरोप में गिरफ्तार किए हैं ।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सोनू पुत्र अजमेर वासी जखोली स्टैंड कैथल हाल हनुमान कॉलोनी हांसी को सिसाय फुल हांसी से गिरफ्तार किया है ।
जिसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट व लॉक डाउन का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया गया है वही नीता पत्नी सोनू वासी हनुमान कॉलोनी हांसी को लोग डाउन का उलंघन करने के आरोप में गिरफ्तार किया है ।
9 अप्रैल 2020 को नीता के कब्जे से 740 ग्राम गांजा बरामद हुआ था जिस पर नीता ने अपने बयान में बताया कि गांजा मेरा पति सोनू लाता था और मैं बिक्री करती थी इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है ।