वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक हांसी, 27 जनवरी : इस बार गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में संस्था संकल्प की ओर से सुश्री नीलम (सहायक जिला न्यायवादी) हांसी कोर्ट जिला हिसार को भारत सरकार द्वारा 1 जुलाई 2024 से लागू किए तीन नए अपराधिक कानूनों (भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा अधिनियम,भारतीय साक्ष्य अधिनियम ) पर गांव दर गांव जाकर स्कूलों, कॉलेजों, पंचायतों व शहर के विभिन्न वार्डों में आम जनता को जागरुक करने पर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। सहायक जिला न्यायवादी ने शहर हांसी व विभिन्न गांव जैसे सिसाय, ढाणी पाल, ढाणी राजू, ढाणा कला व खुर्द, रोशन खेड़ा, भाटला, कुलाना, कंवारी, महजत, सीसर, सोरखी, गढ़ी, बांडाहेडी, ढाणी ठाकरिया आदी के सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों तथा गांवों की पंचायतों में जागरूकता अभियान चलाया। जिससे लोगों को नए कानूनों के बारे में जानकारी प्राप्त हुई। इसके साथ-साथ ही उन्होंने हांसी बार एसोसिएशन में एनसीआरबी संकलन ऑफ न्यू क्रिमिनल लॉज का जो ऐप है उसके बेनिफिट के बारे में भी जागरूक किया। जिसमें हांसी की बार एसोसिएशन में 650 में से 510 वकीलों ने इस ऐप को डाउनलोड भी किया। यह सब सुश्री नीलम की कड़ी मेहनत से ही संभव हो पाया है। इन्हें प्रशस्ति पत्र प्राप्त होने पर क्षेत्र में खुशी का माहौल है तथा सम्मानित जनों ने इन्हें बधाई प्रेषित की है। Post navigation आज की शादियां भी बन गई हैं पैकेज मैरिज …….