प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुँचें है , समाचार लिखे जाने तक शवों का पोस्टमार्टम नही हुआ हांसी । मनमोहन शर्मा बीती रात ईंट भट्टे पर सो रहे बच्चों पर दीवार गिर गई, हादसे में 4 बच्चों की मौत हो गई, जबकि कुछ बच्चे घायल हैं। जिनका हिसार के सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है। यह दर्दनाक हादशा नारनौंद के गांव में हुआ । तीन मृतक बच्चों के शव का पुलिस पोस्ट मार्टम के लिए हांसी के सरकारी अस्पताल में रात को लाया गया । बताया जाता है कि मासूम बच्चों के ही पिता की आलौद थें । समाचार लिख जाने तक पोस्ट मार्टम नही हुआ । नारनौंद के बुडाना गांव में एक ईंट भट्ठे पर कई मजदूर काम करते हैं। रात को भट्ठे की चिमनी से लगी दीवार गिर गई। मृतकों में 3 महीने की निशा, करीब 9 साल का सूरज, 9 साल का विवेक और 5 साल की नंदिनी शामिल हैं। बताया जाता है कि तेज सर्दी के चलते ढाण्डा विक्स भट्ठा में मजदूर काम कर रहे थें उसके बाद ठण्ड से बचने के लिए बच्चें चीमनी के पास खेल रहे थें । अचानक दीवार गिर गई । उनके परिवार के सदस्य पास ही स्थित ईंट भट्टे पर काम कर रहे थे। इस समय भट्टे पर ईंटें बिछाने और चिमनी के पास पिलर लगाने का काम चल रहा है। पास में बच्चे खेल रहे थें । अचानक भट्टे की दीवार गिर गई और मासूम बच्चे दीवार की ईटों में दब गए । पास के कार्य कर रहे मजदूरों ने उन्हे बाहर निकाला और उपचार के लिए अस्पताल में ले गए । ये परिवार उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे। पिछले 20 वर्षी से यहां पर मजदूरी करके अपने परिवार को पाल रहे थें । मजदूर ओमप्रकाश ने बताया कि रात करीब 12 बजे करीब 25 मजदूर काम कर रहे थे। सभी बच्चे चिमनी के पास बनी दीवार के पास सो रहे थे। यह दीवार चारों तरफ से घिरी हुई है और बाहर जाने के लिए बड़ा गेट है। जहां बच्चे सो रहे थे, वहां ईंट की दीवार थी जो बच्चों पर गिर गई। रास्ते में बच्चों ने तोड़ा दमइस हादसे में 3 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। घायल 3 बच्चों को ईंटों से निकालकर नजदीकी अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्हें हिसार रेफर कर दिया गया। इस बीच 3 महीने की बच्ची की रास्ते में ही मौत हो गई। सुनील कुमार का कहना है कि हादशे में पीड़ित परिवार कई सालों से यहां पर काम करता है । जैसे ही यह दर्दनाक हादशे की जानकारी मिली तो वे मौके पर पहुँच गए । प्रशासन व पुलिस के अधिकारी भी पहुँच कर घायलों को अस्पताल मे उपचार के लिए नारनौंद व हिसार में भर्ती करवाया गया । सूरज 9 वर्षीय पुत्र भगवान दास विवेक 6 वर्षीय पुत्र भगवान दास और नंदनी पुत्र भगवान दास एक्सपायरतीन मृतक हांसी है और जबकि मृतक निशा हिसार रेफेर कर दी। समाचार लिखे जाने तक मृतक बच्चों का शव पोस्ट मार्टम नही हुआ । मृतक के परिजन यूपी से हांसी के लिए चल पड़े मगर सांय 3 बजे 45 मिनट तक हांसी नागरिक अस्पताल में नही पहुँचें है । Post navigation हरियाणा के हांसी के एसडीएम कुलभूषण बंसल गिरफ्तार