पुलिस प्रवक्ता से प्राप्त जानकारी अनुसार दिनांक 15.05.2020 को सी0आई0ए0-1 नूंह इंचार्ज निरीक्षक अमित कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने गुप्तचर की सूचना के आधार पर ईनामी बदमाश साहिद पुत्र सूजा निवासी रायपुरी व उसका साथी फारुख पुत्र इदरीश निवासी वाजीदपुर बारे मोटर साईकिल मार्का HF Delux बिना नम्बरी पर सवार होकर आकेडा से नूंह होते हुये भिवाडी राजस्थान जाने बारे सूचना मिलने जे0बी0टी0 मोड मालब के पास नाकाबन्दी की गई । दौराने नाकाबन्दी कुछ समय बाद ही मोटर साईकिल पर सवार दो बदमाश नाका ड्युटी पर पुलिस पार्टी की तरफ अपनी मोटर साईकिल को तेज रफ्तार से लाकर तथा पुलिस पार्टी रुकने का ईशारा करने पर जान से मारने की नियत से सीधा फायर करके नाका तोडकर जे0बी0टी0 मालब वाले रास्ते पर भागने लगे जिसपर पुलिस पार्टी द्वारा जवाबी कार्यवाही में इंचार्ज निरीक्षक अमित कुमार ने भी आत्मरक्षा में उपरोक्त बदमाशों पर फायर किया । जो मुठभेड के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगी जिसको काबू करने पर बदमाश का नाम फारुख पुत्र ईदरीश निवासी बाजीदपुर मालूम हुआ । जिसके कब्जा से एक देशी कट्टा व एक जिन्दा रौंद बरामद किया तथा मौका से दो खाली खोल बरामद किये । मुठभेड के समय दूसरा बदमाश साहिद पुत्र सूजा उपरोक्त मौके का फायदा उठाकर मोटर साईकिल पर भाग गया । बदमाश फारुख उपरोक्त को पैर में लगी गोली से घायल होने पर ईलाज हेतु G.H. माण्डीखेडा हस्पताल में दाखिल कराया गया । जो उपचाराधीन है । उक्त घटना के सम्बन्ध में पुलिस टीम इंचार्ज निरीक्षक अमित कुमार की शिकायत पर मुकदमा नम्बर 229 दिनांक 15.05.2020 धारा 188,269,270,307,186,332,353,34 IPC, शस्त्र अधिनियम थाना सदर नूंह अंकित किया जाकर तफ्तीश इंचार्ज पुलिस चौकी आकेडा द्वारा की जा रही है । इस प्रकार निरीक्षक अमित कुमार, इंचार्ज सी0आई0ए0 – 1 के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा साहस दिखाते हुये अपनी जान की परवाह न करते हुये उपरोक्त बदमाश फारुख को काबू करने में विशेष सफलता हासिल की । जिसको ईलाज उपरान्त शामिल तफ्तीश कर गहनता से पूछताछ की जायेगी तथा मौका से फरार ईनामी बदमाश साहिद उपरोक्त को भी शीघ्र – अतिशीघ्र सुराग लगाकर गिरफ्तार किया जायेगा । Post navigation कांग्रेस के तीनों विधायकों ने की बैठक, मुख्यमंत्री से हुई बातचीत प्रवासी मजदूरों की पीड़ा जानने केएमपी पहुंचे आफताब, खुद गाड़ी देकर पहुंचाया घर