गुरुग्राम: निजी विद्यालयों द्वारा नए सत्र के तहत ली जाने वाली फीस के संबंध में विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने रिपोर्ट मांगी है। निदेशालय की ओर से प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारी और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश जारी कर दिए हैं। इसके अनुसार जिलेवार यह स्थिति जानना बहुत जरूरी है कि कोरोना वायरस से हुए लॉकडाउन के दौरान निजी स्कूल नए सत्र के तहत कितनी फीस ले रहे हैं। फीस बढ़ाकर ले रहे हैं या नहीं, विद्यार्थियों से किसी प्रकार का कोई शुल्क लिया जा रहा है या नहीं।

इस जानकारी के लिए निजी स्कूलों से फीस लेने को लेकर प्रमाण-पत्र मांगा गया है। लॉकडाउन के कारण लोगों की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर हो गई है। ऐसे में निदेशालय द्वारा कई बार निजी स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं कि वह अभिभावकों पर फीस को लेकर दबाव न बनाएं।

जिला शिक्षा अधिकारी कैप्टन इंदू बोकन ने बताया कि निदेशालय के निर्देश का पालन किया जा रहा है। सभी निजी स्कूलों को भी सूचित कर दिया गया है। फीस को लेकर निजी स्कूलों के प्रमाण-पत्र आने शुरू हो गए हैं। जल्द ही सभी प्रमाण-पत्र एकत्रित कर निदेशालय को भेज दिए जाएंगे।

error: Content is protected !!