फर्रूखनगर में केक ले माणिक दंपति के पहुंची पुलिस, केक पाकर माणिक दंपति खुशी से फूले नही समाये फतह सिंह उजालापटौदी। लॉक डाउन के चलते गुरुवार देर सांय फर्रुखनगर थाना प्रभारी सवित कुमार व उनकी टीम देर सायं अचानक फर्रुखनगर के वार्ड नंबर चार निवासी माणिक शर्मा के निवास पर पहुंची। इस प्रकार से पुलिस टीम को पहुंचा देख माणिक शर्मा दंपति सन्न रह गए। जैसे ही थाना पुलिस टीम ने दंपति को उनकी शादी की 9वीं सालगिरह की बधाई के साथ केक भेंट किया तो खुशी से फूले नहीं समाये । पुलिस टीम ने दोनों का फूलमालाओं से स्वागत करते हुए उनको दो पोंड का केक भेंट किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर थाना प्रभारी सवित कुमार, सब इंस्पैक्टर जयपाल सिंह, सब इंस्पैक्टर अभिषेक, पूर्व नगर पार्षद नीरू शर्मा आदि ने बताया कि पूरे देश में कोरोना वायरस के चलते लॉक डाउन चल रहा है। जिसके चलते मार्किट में भी समय अवधी तय की हुई। पुलिस टीम क्षेत्र में जहां कोरोना के चलते सख्ती बरत रही है वहीं वह समाज के तानाबाने का भी सम्मान करती है। उन्होंने फेसबुक पर देखा कि आज वार्ड चार निवासी माणिक शर्मा व आशा शर्मा की शादी की सालगिरह की बधाई की पोस्ट डाली हुई है। दंपति को पुलिस टीम ने कुछ अलग करके उन्हें एक यादगार तोहफा दिया और लॉक डाउन के नियमों का भी ध्यान दिया और लोगों को लॉक डाउन के नियम से भी अवगत कराया है। माणिक व आशा शर्मा ने कहा कि एक बार तो वह डर गए थे कि पुलिस की पीसीआर कैसे उनके घर के बाहर आ गई। हमने तो कोई अपराध भी नहीं किया। जैसे ही पुलिस अधिकारियों ने उनके गले में फूलों की माला डालकर केक भेट करते हुए शादी की सालगिरह की बधाई दी तो उनकी खुशी का ठीकाना नहीं रहा कि पुलिस टीम केक लेकर हम गरीबों के घर हमारी खुशियों में शामिल होने आई है। जो उनके जीवन का सबसे यादगर पल बन गया। वह और उसका पूरा परिवार पुलिस टीम के आभारी है। इस मौके पर रमेश गर्ग, राधे सैनी, अजय शर्मा, विजय सैनी, सिपाही रविंद्र सिंह, सोमबीर सिंह, अंकित कुमार शर्मा आदि मौजूद थे। Post navigation जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण तथा स्वयंसेवी संस्था द्वारा गांव बंधवाड़ी में बच्चो को निःशुल्क साईकिल वितरित। हरियाणा ने दिल्ली उच्च न्यायालय को दिया जवाब, कहा- जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों को आवाजाही की मिलेगी अनुमति