सभी को दे रहे मंगलमय यात्रा की कामना के साथ विदाई गुरुग्राम। कोरोना काल में वंचितों तक भोजन, राशन पहुंचाकर अपना उद्देश्य पूरा करने वाली रेडक्रॉस सोसायटी का चूल्हे में अभी आंच बनी हुई है। यानी अभी भी लोगों तक भोजन पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। गुरुग्राम से रेलगाडिय़ों के माध्यम से पलायन कर रहे मजदूरों, श्रमिकों व अन्य लोगों को रेलवे स्टेशन पर 24 घंटे खाना आदि पैक करके दिया जा रहा है। रेडक्रॉस के सचिव महेश गुप्ता के मुताबिक जिला उपायुक्त एवं रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष अमित खत्री के निर्देशानुसार रेडक्रॉस यह सारा सेवा कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम से प्रवासियों को अपने गृह क्षेत्रों में भेजने के लिए सरकार ने ट्रेनें, बसों चलाई हंै। सभी प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद इन श्रमिकों को सम्मान घर भेजा जा रहा है। उन्हें निशुल्क टिकटें दी जा रही हैं। उनके रास्ते के खाने का इंतजाम रेडक्रॉस सोसायटी ने किया है। जब तक लोगों का यह जाना लगा रहेगा, सोसायटी इनकी सेवा में लगी रहेंगी। खाना, बिस्किट आदि उनको दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के बाद से संस्था ने अपना यह सेवा का काम शुरू किया, जो कि अभी तक जारी है। राशन, भोजन, मास्क, सेनिटाइजर, कोल्ड ड्रिंक्स आदि सामान लोगों तक पहुंचाया है। महेश गुप्ता के मुताबिक समाजसेवा में रेडक्रॉस के कर्मचारियों, वॉलंटियर्स ने दिन-रात काम किया है। पूरी जिम्मेदारी भी निभाई है। इस कार्य में पीके भल्ला, विद्या देवी, सुरेश गुप्ता, जेआर मान, कल्याणी सचान, औशो कालिया, उमांकित, राकेश बजाज के साथ रेडक्रॉस सोसायटी से अतुल, आकांक्षा, कविता सरकार, नीलम, तरुण, विनीत, निखलेश आदि ने अपना अहम योगदान दिया है। Post navigation करना है लोकल को वोकल: नरेंद्र मोदी और काविड पाॅजिटिव को ले पहुंचे नीलकंठ बोहड़ाकला !