मुंह मांगे वसूल रहे दाम और स्कीम भी हजम.
बीड़ी के होल सेलरों के सामने प्रशासन बेबस

फतह सिंह उजाला

पटौदी। घूम्रपान स्वास्थ्य के लिए घातक है, इस वैधानिक चेतावनी के साथ ही बालिग -18 वर्ष से अधिक के खरीददारों को बीड़ी-सिगरेट बिक्री की फुटकर विक्रेता दुकानदारों को छूट है। लेकिन कोविड 19 को लेकर लाॅकडाउन के बीच खाद्य तंवाकू की बिक्री पर पूर्ण पाबंदी के बाद में बीड़ी और सिगरेेट की बाजार सहित लोगों में मांग बढ़ने के साथ ही विभिन्न नामी ब्रांड की बीड़ी अथवा अधिक मांग सहित खपत वाली विभिन्न ब्रांड की बीड़ियों में एक प्रकार से आग लगी हुई है और होल सेेल विक्रेताओं के द्वारा मुंह मांगे दाम वसूलने के साथ ही स्कीम को भी हजम किया जा रहा है।
 एक तरफ तो प्रशासन के द्वारा सभी सामान के दाम तय किये जाने के साथ ही स्टाक की भी जांच का दावा किया जा रहा है, लेकिन पटौदी क्षेत्र के होल सेेलर विभिन्न ब्रांड की बीड़ियों के विक्रेताओं के द्वारा जमकर चांदी कूटी जा रही है। संभवतः लाॅक डाउन और दाम नियंत्रण के बाद में एक बार भी बीड़ि के होल सेलर के खरीद-फरोख्त की जांच सहित स्टाक भी चैक करने की जरूरत महसूस नहीं की गई है।

बीड़ियों के डीलर से बड़े दुकान अथवा होलसेलर खरीददारी करके रिटेलर दुकानदार सहित फुटकर ग्राहक को बिक्री करते है। सूत्रों के मुताबिक विभिन्न नामी और सबसे अधिक मांग या खपत वाली बीड़ियों का पटौदी में एक ही डीलर बताया गया है। कथित रूप से बीड़ियों को बलैक में बेचने का चैखा धंधा चरम पर है। सूत्रों की माने तो इस डीलर के द्वारा बीड़ियां भी मोटी सिफारिस अथवा अप्रोच के बाद ही , अपने मुंह मांगे दाम पर ही बिक्री के लिए गांेदाम से बाहर निकाली जाती हैं। अन्यथा माल नहीं टका सा जवाब जुबान पर हमेशा रहता है। खैनी, चबाने वाला तंबाकू, गुुटका इत्यादी तो पहले ही सरकार बैन कर चुकी है और सिगरेट के शौकीन को कौन रोक सकता है, पर सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान पाबंद है।

बाजार सूत्रों के मुताबिक पताका-502 बीड़ी के पूड़ा 20 बंडल पैकिंग का दाम होलसेल 295 रूपए साथ में दो बंडल छोटे स्कीम के हैं, डीलर के द्वारा कथित रूप से प्रति पूड़ी 6 सौ रूपए वसूले जा रहे हैं। इसी अनुपात में दास बीड़ी है, जिसका प्रति पूड़ा दाम 280 से अधिक 550 रूपए वसूले जा रहे है। तारा माार्का बीड़ी प्रति पूड़ा 4 बंडल साथ का दाम 165 रूपए से अधिक 3 सौ रूपए लेने के बाद ही दिया जा रहा है, उस पर भी स्कीम के चार बंडल नहीं दिये जा रहे है। इसी कड़ी में सूत्रों के मुताबिक शिव मार्का बीड़ी प्रति पूूड़ा दाम 165 रूपए व स्कीम के दो बंडल के साथ में है और स्कीम के बंडल हजम करके इस बीड़ी का प्रति पूड़ा 280 रूपए में बेचने का धंधा जारी हैं , यहीं हाल और लूट अन्य मार्का की बीड़ीयों में की जा रही है। जब दोगुने दाम पर बीड़ीयां मजबूरी में लाकर छोेटे होल सेलर अथवा रिटेलर के द्वारा भी उपभोक्ता को खरीद दाम के मुताबिक बिक्री की जाती है तो दाम को लेकर बाजार में अक्सर आपसी कहासुनी की शिकायते भी आ रही है। अब देखना यही है कि प्रशासन के द्वारा बीड़ीयों की हो रही काला बाजारी पर किस प्रकार से लगाम कसी जा सकेगी।

error: Content is protected !!