गुरूग्राम, 13 मई- गुरूग्राम जिला की पलड़ा ग्राम पंचायत ने 21 करोड़ रूप्ये की राशि का चैक हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल को उनके चंडीगढ़ स्थित निवास स्थान पर भेंट किया। सरपंच श्रीमती मुनेश देवी ने मुख्यमंत्री को पंचायत की तरफ से यह चैक भेंट किया है।

इस मौके पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ग्राम पंचायत की ओर से हरियाणा कोरोना रिलीफ फण्ड के लिए दी गई राशि के लिए उनकी प्रशंसा की और कहा कि कोविड-19 संक्रमण को रोकने के अलावा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सामाजिक संगठनों के साथ-साथ पंचायतों का भी बेहतर सहयोग मिल रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज प्रदेश सरकार द्वारा कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए बेहतर कदम उठाए जा रहे हैं, जिसके तहत हरियाणा के जिन जिलों में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, वहां पर स्वास्थ्य प्रबंधों को बेहतर किया गया है। उन्होंने प्रदेशवासियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि जल्द ही प्रदेश कोविड-19 पर शिकंजा कसते हुए इस पर विजय पा लेगा।

जिला गुरुग्राम की ग्राम पंचायत पलड़ा की सरपंच श्रीमती मुनेश देवी ने कहा कि गांव के लोग सदैव ही संकट की घड़ी में योगदान देने में अग्रणी रहे है और गांव हमेशा सरकार के निर्णय के साथ मिलकर कदम उठाता रहा है।

error: Content is protected !!