12 मई 2020. हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता वेदप्रकाश विद्रोही ने कोविड-19 संकट व लोक डाउन दौर में भाजपा शासित राज्यों द्वारा अध्यादेशो से मजदूरों के श्रम अधिकारों को सस्पेंड/भोथरा करने की कठोर आलोचना करते हुए इसे पूंजीपतियों के हित साधने खातिर मजदूर वर्ग पर संघी हमला बताया1 विद्रोही ने कहा कि उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश भाजपा सरकारे अध्यादेश के द्वारा श्रमिक कानूनों को डाय्लूट करके सस्पेंड कर चुकी है1 वहीं हरियाणा भाजपा सरकार सहित अन्य भाजपा सरकारें भी इस दिशा में जल्दी ही कदम उठाने वाली है1 कोविड-19 संकट के चलते चीन से पलायन करने वाले संभावित उद्योगों को भारत में लाने के बहाने भाजपा की सरकारें मल्टीनेशनल कंपनियों व देशी-विदेशी पूंजीपतियों के सामने आत्मसमर्पण करके काफी कुर्बानियों बाद श्रमिकों को मिले संवैधानिक अधिकारों को सुनियोजित ढंग से क्या तो खत्म कर रही है या उन्हें कमजोर करके लुंज-पुंज बना रही है1 जो मजदूरों व मेहनतकश वर्ग के खिलाफ बड़ा संघी षड्यंत्र है1 विद्रोही ने कहा कि हरियाणा भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर चीन से कथित रूप से पलायन करने वाली मल्टीनेशनल कंपनियों को हरियाणा में लाने के नाम पर श्रम कानूनों में संशोधन करने की बात सार्वजनिक रूप से कह चुके है1 कटु सत्य यह है कि विगत 5 वर्षों से मोदी-भाजपा सरकार व भाजपा शासित राज्य सरकारें श्रम कानूनों को भोथरा करने की तिकड़मे करती रही है1 लेकिन कांग्रेस के मजबूत विरोध व राज्यसभा में बहुमत न होने के चलते संघी अपनी मंशा में सफल नहीं हो पाए थे1 विद्रोही ने कहा कि कोविड-19 संकट को श्रम अधिकारों को कुचलने खातिर भाजपा ने एक सुनहरा मौका देखा1 वहीं राज्यसभा में भाजपा की स्थिति मजबूत होने व कांग्रेस के राज्यसभा सदस्यों की संख्या घटने को भी भाजपा श्रमिक अधिकारों को कुचलने के लिए एक सुनहरा मौका मान रही है1 जिसका मोदी-भाजपा सरकार 6 वर्षों से इंतजार कर रही थी1 लोक डाउन दौर में करोड़ों मजदूरों को मोदी-भाजपा सरकार ने किस तरह राम भरोसे छोड़ा जिसे कोई भी व्यक्ति लाखों प्रवासी मजदूरों को अपने घर जाने की जद्दोजहद करते सडक़ों पर भूखे-नंगे पैदल जाते देख सकता है1 विद्रोही ने कहा अब कोविड19 संकट में बिगड़ी अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने को बहाना बनाकर भाजपा मजदूर अधिकारों को भोथरा करने का सुनहरा अवसर मानकर देशी-विदेशी पूंजीपतियों की खुलेआम दलाली कर रही है1 विद्रोही ने कहा संघीयो का यह रवैया फिर साबित कर रहा भाजपा उच्च कुलीन वर्ग की किसान, मजदूर, गरीब विरोधी ऐसी पार्टी है जो मेहनतकश वर्गों के हको को कुचलने का कोई भी अवसर नहीं छोड़ती व कोविड-19 संकट में श्रमिक कानूनों को भोथरा बनाने का कुप्रयास इसका जीवन्त प्रमाण है1 Post navigation नोच-नोच कर खूंखार कुत्ते खा गए गोधन, मौत प्रदेशभर के गोदामों में दो सालों से जब्त की गई शराब की भी होगी जांच: अनिल विज