हांसी, 11 मई। मनमोहन शर्मा आमजन को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए जिला के एसएचजी (स्वयं सहायता समूह) की महिलाओं ने बचाव के लिए इस्तेमाल होने वाले मास्क, पीपीई किट व सेनिटाइजर्स नो प्रोफिट-नो लॉस के आधार पर उपलब्ध करवाने की पहल की है। इसके तहत गांव पायल के मकसद महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा लघु सचिवालय के प्रवेश द्वार पर स्थापित सेल काउंटर शुरू किया गया है। इसका उद्घाटन आज अतिरिक्त उपायुक्त विवेक पदम सिंह ने किया। उन्होंने एसएचजी की महिलाओं की सेवा भावना व पहल की सराहना की और स्वयं भी इनसे मास्क खरीदे। इस अवसर पर आजीविका मिशन के जिला परियोजना अधिकारी वीरेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। अनमोल महिला ब्लॉक फेडरेशन के तत्वावधान में स्थापित किए गए सेल काउंटर पर सिंगल लेयर मास्क 10 रुपये, डबल लेयर मास्क 15 रुपये तथा ट्रिपल लेयर मास्क 20 रुपये कीमत पर उपलब्ध करवाया जा रहा है। इसी प्रकार 100 एमएल सेनिटाइजर 45 रुपये और पीपीई किट का फुल सेट 700 रुपये में बिक्री किया जा रहा है। सेनिटाइजर जहां पानीपत स्थित सरकारी डिस्टलरी से अनुबंध आधार पर मंगवाए गए हैं वहीं पीपीई किट इन महिलाओं द्वारा स्वयं तैयार की गई हैं जो स्वास्थ्य विभाग के मानकों के अनुरूप है। अतिरिक्त उपायुक्त विवेक पदम सिंह ने बताया कि हिसार के अलावा आज स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बरवाला, आदमपुर व हांसी-द्वितीय में भी सेल काउंटर्स शुरू किए गए हैं जिनका शुभारंभ क्रमश: एसडीएम राजेश कुमार, बीडीपीओ संदीप भारद्वाज व बीडीपीओ दिपिका शर्मा द्वारा किया गया। कल मंगलवार को नारनौंद, हांसी-प्रथम व अग्रोहा में तथा बुधवार को उकलाना तथा हिसार की अनाज मंडी व सब्जी मंडी में सेल काउंटर शुरू किए जाएंगे जहां से आमजन सस्ते व गुणवत्तापूर्ण मास्क, पीपीई किट व सेनिटाइजर्स खरीद सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिला की स्वयं सहायता समूह की महिलाएं अब तक 67745 मास्क बना चुकी हैं जिनमें से 11 हजार मास्क कृषि विपणन बोर्ड को दिए गए हैं। शेष मास्क समूहों द्वारा अपने स्तर पर बिना लाभ-हानि आधार पर बिक्री किए गए हैं। इसके अलावा स्वच्छ भारत मिशन द्वारा जिला की एसएचजी को कपड़ा उपलब्ध करवाते हुए 80 हजार मास्क बनाने का ऑर्डर दिया गया है। उन्होंने बताया कि हांसी-द्वितीय की स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं ने 31140 रुपये तथा बरवाला खंड की एसएचजी महिलाओं ने 14 हजार रुपये की सहायता राशि एकत्र कर हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में जमा करवाई है। इस अवसर पर मकसद महिला स्वयं सहायता समूह की प्रधान सुमन देवी, ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर अनु, डीएफएम धर्मपाल सिंह, सदस्य मीना देवी, सुमन, सुनीता, मुकेश, प्रदीप कुमार, रमेश व संदीप सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद थे। Post navigation गुड़गांव से चोरी की हुई दो मोटर साईकल बरामद, चोर हांसी पुलिस के हथें चढ़े अग्रोहा धाम की टीम द्वारा प्रवासी मजदूर जो अपने घरों में जाना चहाते है उसका ऑन लाईन फार्म भरवाए जा रहे है – बजरंग गर्ग