प्रभावित ऐरिया किया सील, सेनिटाइजर का करवाया छिडक़ाव

भिवानी। शहर का विद्या नगर निवासी मृतक बीएसएफ जवान के घर के पास तीन व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले हैं। संक्रमित तीन केस मिलने की सूचना के साथ ही स्वास्थ्य विभाग में अफरा-तफरी मच गई। शहर में भी समाचार आग की तरह फैल गया। संक्रमितों में एक 11 साल का लडक़ा, 15 साल की लडक़ी खुशी और करीब 42 वर्षीय इनका पिता सतीश शामिल है।

सतीश पेशे से अध्यापक है। उसकी धर्मपत्नी दिल्ली रहती है। उसने चिकित्सकों की टीम को बताया कि वह दिल्ली गया हुआ था और 19 अप्रैल को भिवानी आया था। चिकित्सक ने बताया कि अभी यह जानने की कौशिश की जा रही है कि सतीश की धर्मपत्नी संक्रमित है या नहीं। सूचना मिलते ही कोरोना टीम विद्यानगर सतीश के निवास पर पहुंच गई और तीनों को अस्पताल ले आई। प्रभावित क्षेत्र को सील कर दिया गया है और सेनिटाइज्ड किया जा रहा है।

तीनों को सिविल अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में दाखिल कर दिया गया है। सिविल सर्जन डाक्टर जितेंद्र कादयान ने बताया कि तीनों को सामान्य अस्पताल भिवानी के आईसोलेशन वार्ड में दाखिल कर दिया गया है और इलाज प्रारम्भ कर दिया गया है।

error: Content is protected !!