हांसी । मनमोहन शर्मा एक कपड़े की दुकान से सरेआम अज्ञात लोगों ने 10 लेडिज सूट स्कूटी पर बैठकर फरार हो गए । इस घटना से व्यापरियों व दुकानों में भारी रोष फैल गया । पीड़ित दुकानदार ने फिलहाल इस की सूचना पुलिस को नही दी है । दुकानदारों का कहना है कि इस वारदात को चोरी नही मानी जाती हैं । यह तो डकैती जैसी है । बताया जाता है कि हांसी शहर के सदर बाजार में आनन्द कुमार सुमीर कुमार जैन उर्फ मिंडू कपड़े की दुकान पर कुर्ता पजामा का कपड़ा खरीदने एक पुरुष व महिला आई । दुकानदार स्वामी ने समीर कुमार ने बताया कि मैंने 5 मीटर कपड़ा 500 रुपए मे दे दिया और वे चले गए । इसके बाद फिर 14 मई को करीब डेढ़ कपड़े लेकर खाए कि हमारे ट्रेलर्ज ने जेब के लिए कुछ कपड़ा ओर मंगवाया क्योंकि यह कम है । इसी बीच मैंने पास के ट्रैलर्ज मास्टर को बुलाया तो उसने 25 सैटीमीटर से जेब से बन जाएगी । ग्राहक ने ग्राहक ने कहां कि हमें कपड़ा हुआ पीस नही चाहिए । दुकानदार ने कहां कि हम आपसे इसके कोई पैसा भी नही ले गए । मगर दुकान में रखे खानों से 10 लेडिज सूट उठाकर पुरुष व महिला जबदस्ती सरेआम लेकर चले गए । जिनकी कीमत करीब 4000 हजार की थी । वे जाते समय कुर्ता पजामा का कपड़ा दुकान पर छोड़कर चले गए । सदर बाजार में लगे सीसीटीबी कैमरे में आई फुटैज में स्कूटी जाते हुए दिखाई दे रहे । दुकान स्वामी सुमीर जैन ने इसकी जानकारी क्लॉथ मर्चेंट यूनियन के प्रधान दैवन्द्र महता का पूरी घटना की जानकारी दी । इस घटना से व्यापारियों व दुकानदारों में भारी रोष है । Post navigation हमे देश में समस्या का नही बल्कि समाधान का हिस्सा बनना चाहिए : डॉ0 संजीव कुमारी आग से झुलसे 9 झुग्गी झोपड़ियों पीड़ित परिवारों के लिए जेसीआई हांसी स्टार ने करीब 3 लाख रुपए का घेरलु सामान प्रदान किया : प्रधान राजेश बंसल