रेलवे पुलिस में दिल्ली तैनात तीनो जवान पाॅजिटिव 
-एक ओर नारनौल का व्यक्ति जो खुद चलकर पहुंचा अस्पताल
-दादरी में मिला एक पोजीटिव, रेवाडी़ में तीन पहले ही 

अशोक कुमार कौशिक

 नारनौल । कोरोना वॉयरस का संक्रमण नारनौल में भी प्रवेश कर गया और पोजीटिव की संख्या चार हो गयी है। इधर पड़ोसी जिले दादरी में भी एक पोजीटिव मिलने की सुचना है। रेलवे पुलिस में दिल्ली तैनात तीनों जवान पाॅजिटिव पाए गए हैं। अभी इनके सम्पर्क में आये लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है। पॉजिटिव केस मिलने पर हुडा में बनी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी को सील कर दिया गया है, जबकि इन्हें तथा सम्पर्क में आए लोगों को नागरिक अस्पताल नारनौल में आइसोलेट कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने इनके नए सिरे से सैंपल लिए थे जिनकी रिपोर्ट पोजीटिव हैं । एक अन्य व्यक्ति जो नारनौल निवासी है की भी रिपोर्ट पोजीटिव आई है। यह भी स्वंय सीधा सामान्य अस्पताल पहुंचा था। 

दिल्ली से कोरोना टेस्ट करवाकर नारनौल में हुए थे क्वारैंटाइन

दिल्ली दयाबस्ती में तैनात जीआरपी के तीन कर्मचारियों को लगातार ड्यूटी करने के बाद एक सप्ताह की छुट्टी मिली थी। गत 5 मई की सुबह छह साढे छह के बीच यह सब सुरानी गांव पहुंचे। तीनों में से एक महेंद्रगढ़ के सुरानी गांव का रहने वाला है, एक राजस्थान के पचेरी का रहने वाला है जबकि एक चरखी दादरी के एक गांव का रहने वाला है। तीनों ने दिल्ली से निकलते वक्त बीते मंगलवार को एक प्राइवेट लैब में अपना कोरोना टेस्ट करवाया था। वे सैंपल देकर नारनौल आ गए थे। 

दरअसल राजस्थान के रहने वाले जीआरपी कर्मचारी की नारनौल में ससुराल है। उसने पहले से ससुराल में बात कर रखी थी कि उन्होंने कोरोना टेस्ट करवा रखा है। एक सप्ताह के लिए क्वारैंटाइन होना है। इस वजह से उसके ससुरालवालों ने अपने मकान की सबसे ऊपरी मंजिल उनके लिए खाली कर दी थी। वे वहां रह रहे थे। इस बीच बुधवार शाम को उनकी रिपोर्ट आ गई। राजस्थान के रहने वाले और नारनौल के रहने वाले दोनों कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जबकि चरखी दादरी के कर्मी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। उधर यह बात स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने कही कि बुधवार शाम को नागरिक अस्पताल में आए थे और वहां सही पता छुपाते हुए हाउसिंग बोर्ड लिखवाया और कोरोना टेस्ट करवाने का आग्रह किया। चिकित्सक ने जांच की तो किसी में भी खांसी-जुकाम-बुखार जैसे कोरोना लक्षण नहीं थे। फिर भी चिकित्सक ने एक व्यक्ति का सैंपल करवाने की पर्ची देकर उन्हें टेस्ट करवाने को कहा। लेट होने की बात कहकर वह टेस्ट स्वास्थ्य विभाग ने नहीं किया और अगले दिन आने को कहा। वीरवार सुबह यह दोबारा आए और सैंपल लेने की बात खुद ने ही कही। इस दौरान ट्रेवल हिस्ट्री के साथ-साथ दिल्ली से कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट का गाथा सुनाई। जहां उन्होंने फिर से कोरोना टेस्ट करवाया। आज उनकी रिपोर्ट पोजीटिव आई है। अभी उनके सम्पर्क में आये लोगों की रिपोर्ट आना शेष है।

कोविड-19 के प्रोटोकॉल के तहत हुडा सेक्टर में कंटेनमेंट व बफर जोन घोषित
चारों तरफ लगाए पुलिस के नाके, आवाजाही रहेगी पूरी तरह बंद

हुडा सेक्टर स्थित हाउसिंग बोर्ड फ्लैट्स में दो कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद कोविड-19 के प्रोटोकॉल के तहत उस एरिया को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है तथा उसके निकटवर्ती क्षेत्रों को बफर जोन घोषित किया गया है। इस क्षेत्र को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। इसके चारों तरफ नाके लगा दिए गए हैं। कंटेनमेंट जोन में आवाजाही पूरी तरह से बंद रहेगी।यह जानकारी देते हुए उपायुक्त ने बताया कि यह इसलिए किया गया है ताकि आसपास के क्षेत्र में इसके प्रसार को रोका जा सके । 

उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन के अंदर आने वाले सभी घरों के प्रत्येक व्यक्ति की थर्मल स्कैनिंग व स्वास्थ्य परीक्षण होगी। सिविल सर्जन की देखरेख में सभी टीमें डोर टू डोर अभियान चलाएंगी। इस काम में लगे सभी कर्मचारियों को सुरक्षा उपकरण (पीपीई) और अन्य आवश्यक उपकरण उपलब्ध करवाए जाएंगे।

 कन्टेनमेंट तथा बफ़र ज़ोन के पूरे क्षेत्र में स्वच्छता के लिए लगे कर्मचारियों को नगर परिषद की ओर से सुरक्षात्मक उपकरण अर्थात चेहरे के मुखौटे, दस्ताने, टोपी, सैनिटाइज़र, जूते उपलब्ध करवाए जाएंगे और साथ ही सामाजिक सामाजिक दूरी बनाए रखनी होगी। कंटेनमेंट जोन के साथ-साथ बफर जोन की भी आवश्यक बैरिकेडिंग की गई है। बिजली निगम के अधिकारी कन्टेनमेंट व बफर ज़ोन में नियमित बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करेंगे। जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा नियमित रूप से सुरक्षित पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। सभी आवश्यक वस्तुओं की दरों की निगरानी सुनिश्चित की जाएगी। नारनौल के एसडीएम कंटेनमेंट और बफर जोन में इन सभी व्यवस्थाओं की निगरानी करेंगे। इस मामले में अगर कोई अधिकारी व कर्मचारी लापरवाही बरतता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

डीसी ने नागरिकों से आह्वान किया है कि वे जिला प्रशासन का सहयोग करें। कोविड-19 के प्रोटोकॉल के तहत इस इलाके को सील किया गया है। ऐसे में नागरिक सहनशीलता व सावधानी बरतें। साथ ही जिले के सभी नागरिक घरों से आवश्यक कार्य होने पर ही निकलें। सांय 7 से लेकर सुबह 7 बजे तक घरों से निकलने पर पूरी तरह पाबंदी लगी हुई है। इसका पालन करें।

पुलिस ने दिल्ली से लौटे रेलवे पुलिस के तीन जवानों और इनको अपने घर पर ठहराने वाले एक रिश्तेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। देर रात दर्ज किये गए इस मुकदमे के अनुसार पुलिस ने इन चारों पर जिले की बंद सीमा का उल्लंघन व मामला छिपाने की कारवाई की है। पुलिस ने इन तीन रेलवे पुलिस कर्मी व उनके एक रिश्तेदार पर केस दर्ज करके सांप निकलने के बाद लाठी मारने का काम किया है। पुलिस पहले सचेत रहती तो यह नौबत नही आती। आरोप है कि प्रशासन ने अपनी नाकामी छिपाने के लिये ये मामले दर्ज किये है।

 दादरी जिला में फिर मिला एक कोरोना पॉजिटीव केस। पहले भी एक पॉजिटीव केस आया था जो ठीक हो चुका है। अब कस्बा झोझू कलां निवासी गाड़ी चालक मिला है कोरोना पॉजिटीव। दिल्ली के आजादपुर मंडी से जुड़ी है हिस्ट्री। अब दादरी जिला में कोरोना का एक पॉजिटीव केस हो गया है। सीएमओ डॉ. प्रदीप शर्मा ने की फोन पुष्टि। एक मई को दादरी से सब्जी लेने दिल्ली के आजादपुर मंडी में गया था। स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में पहुंची तो घर से गायब मिला पॉजिटीव केस। विभाग के हाथ-पांव फूले, विभाग अब पॉजिटीव आने वाले व्यक्ति की तलाश में जुटा।

error: Content is protected !!