झज्जर के कालियावास में निजी स्कूल बस और रोडवेज की भीषण टक्कर, 11वीं की छात्रा की मौत, 20 से अधिक घायल
झज्जर। जिले के गाँव कालियावास के पास दादरी-बिरोहड़ मार्ग पर रविवार सुबह घने कोहरे के कारण एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में एक निजी स्कूल की बस और हरियाणा रोडवेज की बस आमने-सामने टकरा गई, जिससे 11वीं कक्षा की एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक छात्राएं और अन्य यात्री घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, चरखी दादरी स्थित एक निजी स्कूल की बस शैक्षणिक भ्रमण (टूर) पर जा रही थी, तभी अत्यधिक कोहरे के कारण चालक को सामने से आ रही रोडवेज बस दिखाई नहीं दी और दोनों बसों में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासन मौके पर पहुंचा और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत नजदीकी सिविल व निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। मृत छात्रा की पहचान 11वीं कक्षा की छात्रा के रूप में हुई है। कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक जांच में कोहरा और तेज रफ्तार को हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है। प्रशासन ने कोहरे के दौरान वाहन चालकों से विशेष सतर्कता बरतने की अपील की है।








