18 दिसंबर से शुरू होगा हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र –  मुख्यमंत्री

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डॉक्टरों की हड़ताल पर सरकार गंभीर, बातचीत जारी

चंडीगढ़, 8 दिसंबर – हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र आगामी 18 दिसंबर से आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने आज यहां मंत्रिमंडल की बैठक के बाद आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान दी।

प्रदेश के एचसीएमएस डॉक्टरों द्वारा 48 घंटे के सामूहिक अवकाश पर जाने के बारे में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री ने बताया कि डॉक्टरों को भगवान की संज्ञा दी जाती है। यह मानवता की सेवा का पेशा है। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी डॉक्टरों की कई मांगें सरकार द्वारा पूरी की गई हैं। वर्तमान में हमारे मंत्रीगण और अधिकारीगण उनसे बातचीत कर रहे हैं। उनकी सभी बातों को सुना जाएगा और किसी के अधिकारों का हनन नहीं होने दिया जाएगा।

एचपीएससी पूरी तरह दबावमुक्तकट-ऑफ के अनुसार जारी हुआ परिणाम

एचपीएससी द्वारा अंग्रेज़ी विषय के सहायक प्रोफेसर की भर्ती में कम पास हुए अभ्यर्थियों से जुड़े प्रश्न पर मुख्यमंत्री ने कहा कि परीक्षा का परिणाम कट-ऑफ लिस्ट के अनुसार ही जारी किया गया है। यदि किसी अभ्यर्थी को किसी प्रकार की शंका है तो वह एचपीएससी से जानकारी लेकर अपने परिणाम की जांच करा सकता है। किसी भी अभ्यर्थी के साथ कुछ गलत नहीं हुआ है। एचपीएससी एक स्वतंत्र संस्था है जो बिना किसी दबाव के कार्य करती है। पहले की सरकारों में तरह-तरह के दबाव बनाए जाते थे, लेकिन वर्तमान में एचपीएससी को पूरी तरह दबावमुक्त रखा गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार का एजेंडा जीरो टॉलरेंस है, न पहले किसी प्रकार की गड़बड़ी मिली है, न आगे मिलेगी। उन्होंने बताया कि इस वर्ष यूपीएससी में हरियाणा के 58 बच्चे चयनित हुए हैं। आज हरियाणा के होनहार बच्चे उत्तर प्रदेश, राजस्थान और पंजाब में भी चयनित हो रहे हैं, क्योंकि कोई भी अभ्यर्थी कहीं से भी आवेदन कर सकता है।

मुख्यमंत्री ने CET पास अभ्यर्थियों को दी बधाई

आगामी भर्ती कार्यक्रम को लेकर पूछे गए एक अन्य प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री ने बताया कि हाल ही में हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा CET परीक्षा का परिणाम जारी किया गया है। उन्होंने सभी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को बधाई दी और कहा कि हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन भी एक स्वतंत्र संस्था है, जो अपना भर्ती कैलेंडर स्वयं जारी करती है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के मीडिया सचिव श्री प्रवीण आत्रेय,  सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) श्रीमती वर्षा खांगवाल और अतिरिक्त निदेशक (प्रेस) डॉ साहब राम गोदारा भी उपस्थित थे।

Bharat Sarathi
Author: Bharat Sarathi

Leave a Comment

और पढ़ें