
चंडीगढ़, 13 अप्रैल — हरियाणा राज्य चुनाव आयोग ने फरीदाबाद जिले की तिगांव पंचायत समिति में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर अधिसूचना जारी की है। यह बदलाव हरियाणा पंचायती राज अधिनियम, 1994 के अंतर्गत पारित अविश्वास प्रस्तावों के फलस्वरूप किया गया है।
राज्य चुनाव आयुक्त श्री धनपत सिंह ने बताया कि तिगांव पंचायत समिति की पूर्व वाइस चेयरपर्सन श्रीमती शशि के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद समिति के सदस्यों द्वारा चुनाव आयोजित किया गया। इस चुनाव में श्री पवन को वाइस चेयरपर्सन के रूप में चयनित किया गया है। वे शेष कार्यकाल के लिए इस पद की जिम्मेदारी निभाएंगे।
इसी प्रकार, पंचायत समिति की पूर्व चेयरपर्सन श्रीमती भार्गीथी तथा वाइस चेयरपर्सन श्री वालिध खान के विरुद्ध भी अविश्वास प्रस्ताव पारित हुआ। इसके उपरांत समिति ने नई नियुक्तियों के तहत श्रीमती बिमलेश को चेयरपर्सन तथा श्री आजाद भड़ाना को वाइस चेयरपर्सन के रूप में मनोनीत किया है।
चुनाव आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, इन सभी नियुक्तियों को विधिसम्मत प्रक्रिया और पंचायत अधिनियम के नियमों के तहत अंतिम रूप दिया गया है। आयोग ने संबंधित जिला प्रशासन को आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए हैं।
इस घटनाक्रम को स्थानीय राजनीति में महत्वपूर्ण बदलाव के रूप में देखा जा रहा है, जिससे क्षेत्रीय विकास योजनाओं और प्रशासनिक निर्णयों की दिशा प्रभावित हो सकती है।