वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक
चंडीगढ़, 28 मार्च – हरियाणा विधानसभा में आज सदन की गरिमा बनाए रखने के लिए कड़ा कदम उठाते हुए माननीय अध्यक्ष महोदय ने कुछ असंसदीय शब्दों को कार्यवाही से हटाने का आदेश दिया।
विधानसभा सत्र के दौरान भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा उपयोग किया गया शब्द ‘हैवान’ और परिवहन मंत्री अनिल विज द्वारा कहा गया ‘गंद’ को सदन की कार्यवाही से हटाया गया।
अध्यक्ष का सख्त रुख
अध्यक्ष महोदय ने स्पष्ट किया कि सदन की गरिमा बनाए रखने के लिए असंसदीय और आपत्तिजनक शब्दों का उपयोग कतई स्वीकार्य नहीं है। ऐसे शब्दों का उपयोग न केवल सदन की मर्यादा का उल्लंघन करता है बल्कि जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी पर भी प्रश्नचिन्ह लगाता है।
विपक्ष और सत्तापक्ष के बीच नोकझोंक
आज के सत्र के दौरान किसी मुद्दे पर गरमागरम बहस के दौरान विपक्षी नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ‘हैवान’ शब्द का प्रयोग किया, जबकि परिवहन मंत्री अनिल विज ने ‘गंद’ शब्द का उपयोग किया। इन शब्दों को लेकर सदन में हंगामे की स्थिति बन गई थी।
सदन की गरिमा बनाए रखने का आह्वान
अध्यक्ष महोदय ने दोनों पक्षों से अपील की कि वे सदन की गरिमा का पालन करते हुए मर्यादित भाषा का उपयोग करें। उन्होंने कहा कि जनता के प्रति जिम्मेदारी निभाने के लिए जनप्रतिनिधियों को अपने शब्दों का चयन सावधानीपूर्वक करना चाहिए।
सदन में अनुशासन का संदेश
अध्यक्ष के इस सख्त कदम को सदन में अनुशासन और गरिमा बनाए रखने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी असंसदीय भाषा के उपयोग पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।