Screenshot

चंडीगढ़, 28 मार्च – बजट सत्र के आखिरी दिन हरियाणा विधानसभा में प्रदेश में लगातार बढ़ती कैंसर मरीजों की संख्या पर जोरदार चर्चा हुई। ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के तहत जननायक जनता पार्टी (जजपा) के विधायक अर्जुन चौटाला ने प्रदेश में कैंसर के बढ़ते मामलों पर चिंता व्यक्त करते हुए सरकार से व्यापक कदम उठाने की मांग की।

कैंसर मरीजों के लिए आर्थिक मदद बढ़ाने की मांग

अर्जुन चौटाला ने सरकार से मांग की कि कैंसर मरीजों को दी जाने वाली आर्थिक सहायता को मौजूदा ₹3,000 से बढ़ाकर ₹1.5 लाख किया जाए। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि पंजाब में कैंसर मरीजों को ₹1.5 लाख की आर्थिक मदद दी जाती है, जिससे मरीज पीजीआई में 10 बार थेरेपी ले सकते हैं। हरियाणा में कैंसर मरीजों को महज ₹3,000 की मदद मिलती है, जो बेहद कम है।

उन्होंने बताया कि कैंसर के इलाज में उपयोग होने वाला “बेवासिजूमैब” इंजेक्शन बहुत महंगा है। इसकी कीमत निजी अस्पतालों में ₹1.5 लाख है, जबकि पीजीआई चंडीगढ़ में ₹15,000 और पंजाब के मुल्लांपुर कैंसर अस्पताल में ₹30,000 में उपलब्ध है। ज्यादातर मरीज इतने महंगे इंजेक्शन का खर्च वहन नहीं कर सकते। इसलिए, हरियाणा में आर्थिक मदद बढ़ाने की जरूरत है।

सात प्रमुख थेरेपी सुविधाओं की मांग

अर्जुन चौटाला ने कैंसर के इलाज में इस्तेमाल होने वाली सात प्रमुख थेरेपी सुविधाओं की मांग भी की। उन्होंने कहा कि सरकार कीमोथेरेपी, रेडियोथेरेपी, लेप्रोस्कोपी, इम्यूनोथेरेपी, हॉरमोन थेरेपी, टारगेटेड थेरेपी और स्टेम सेल ट्रांसप्लांट जैसी उन्नत चिकित्सा सुविधाओं को प्रदेश के अस्पतालों में उपलब्ध कराए। इन सुविधाओं के जरिए कैंसर जैसी घातक बीमारी पर काफी हद तक काबू पाया जा सकता है।

कैंसर रोकथाम के लिए उठाए सवाल

विधायक अर्जुन चौटाला ने सदन में सवाल उठाते हुए सरकार से जानना चाहा कि कैंसर बीमारी की रोकथाम के लिए क्या योजनाएं बनाई जा रही हैं? प्रदेश के किन-किन अस्पतालों में कैंसर के इलाज की सुविधाएं उपलब्ध हैं? कैंसर के तेजी से बढ़ने के क्या कारण हैं?

सप्लीमेंट्री प्रश्न के रूप में उन्होंने सरकार से कैंसर स्क्रीनिंग सुविधाओं और जागरूकता अभियानों पर खर्च का विवरण भी मांगा। साथ ही, उन्होंने यह भी पूछा कि राज्य के किन जिलों में स्क्रीनिंग कैंप आयोजित किए जा रहे हैं।

जिला अस्पतालों को अपग्रेड करने की मांग

अर्जुन चौटाला ने सुझाव दिया कि सभी जिला अस्पतालों को नेशनल एक्रेडिटेशन बोर्ड फॉर हॉस्पिटल्स (NABH) की गाइडलाइंस के अनुसार अपग्रेड किया जाए, ताकि कैंसर मरीजों को बेहतर इलाज और सुविधाएं मिल सकें।

कैंसर से परिवार भी प्रभावित

अर्जुन चौटाला ने कहा कि कैंसर सिर्फ एक मरीज को ही नहीं, बल्कि पूरे परिवार को प्रभावित करता है। इसलिए सरकार को आर्थिक सहायता बढ़ाने के साथ-साथ बेहतर चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए। उन्होंने सरकार से अपेक्षा जताई कि वह कैंसर के खिलाफ जंग में मजबूती से खड़ी होगी और मरीजों को राहत प्रदान करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *