राज्यपाल आचार्य देवव्रत से मिलकर देशभर में करेंगे प्राकृतिक खेती का प्रचार ……….

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक

कुरुक्षेत्र, 26 मार्च: जींद जिले के एंचरा कलां गांव के पहलवान रविन्द्र तोमर युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक करने के लिए बुग्गी यात्रा के माध्यम से देशभर में अभियान चला रहे हैं। बीते दिनों उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी से चंडीगढ़ स्थित सीएम हाउस में मुलाकात की थी, जहां मुख्यमंत्री ने उनके इस प्रयास की सराहना करते हुए पीठ थपथपाई थी।

मंगलवार को रविन्द्र तोमर अपनी बुग्गी यात्रा के साथ गुरुकुल कुरुक्षेत्र पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत के दामाद, एनआईटी के वैज्ञानिक अधिकारी श्री योगवीर सिंह लाम्बा, गुरुकुल के व्यवस्थापक रामनिवास आर्य और मुख्य संरक्षक संजीव आर्य ने उन्हें ओ३म् पटका और शॉल भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही, नशे के खिलाफ उनकी मुहिम को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।

प्राकृतिक खेती मिशन से जुड़ेंगे रविन्द्र तोमर

गुरुकुल व्यवस्थापक रामनिवास आर्य ने बताया कि रविन्द्र तोमर, आचार्य देवव्रत द्वारा चलाए जा रहे मानव उत्थान एवं समाज कल्याण के कार्यों से प्रभावित हैं। वे किसान और खेती को बचाने वाले प्राकृतिक खेती मिशन से जुड़ना चाहते हैं।

रविन्द्र तोमर ने कहा,

“हम अपनी बुग्गी यात्रा को गुजरात के राजभवन तक लेकर जाएंगे और वहां आचार्य देवव्रत का आशीर्वाद लेंगे। इसके साथ ही, युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करेंगे और किसानों को प्राकृतिक खेती अपनाने के लिए जागरूक करेंगे।”

उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसान इसी तरह कीटनाशकों और रासायनिक खादों का अंधाधुंध इस्तेमाल करता रहा, तो आने वाली पीढ़ियों को न तो शुद्ध पीने का पानी मिलेगा और न ही खेती योग्य उपजाऊ भूमि।

गुरुकुल में प्राकृतिक खेती के संदेश को किया गया साझा

गुरुकुल के मुख्य संरक्षक संजीव आर्य ने आचार्यश्री के प्राकृतिक खेती मिशन को एक प्रेरणादायक गीत के माध्यम से प्रस्तुत किया। उन्होंने गुरुकुल के ब्रह्मचारियों को जीवनभर नशे से दूर रहने और समाज को भी इस बुराई से मुक्त कराने का संकल्प दिलवाया।

इस अवसर पर गुरुकुल परिवार ने रविन्द्र तोमर की इस अनूठी मुहिम को समर्थन देने और इसे व्यापक स्तर पर फैलाने का वचन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!