– प्राथमिकता से समाज के प्रत्येक वर्ग की मांगों को पूरा करेंगे
– निगम क्षेत्र का होगा सर्वांगीण विकास, जनता का जताया आभार
– कहा निगम क्षेत्रवासियों के लिए 24 घंटे खुले है दरवाजे
– बुधवार को मानेसर की प्रथम मेयर ने संभाला कार्यभार
– आयुक्त रेनू सोगन और अतिरिक्त आयुक्त जितेंद्र कुमार ने किया स्वागत

26 मार्च, मानेसर। नगर निगम मानेसर की प्रथम मेयर डॉ. इंद्रजीत कौर ने बुधवार को अधिकारिक तौर पर पदभार संभाला। पदभार संभालते हुए उन्होंने कहा कि मानेसर निगम क्षेत्र के विकास को नया आयाम देना ही उनकी प्राथमिकता है। समाज के प्रत्येक वर्ग की मांगों को पूरा करने के लिए पूरी कोशिश करूंगी। निगम क्षेत्रवासियों के लिए उनके दरवाजे 24 घंटे खुले हैं। मानेसर सेक्टर-8 स्थित नगर निगम कार्यालय में ही उनका कार्यालय बनाया गया है। आयुक्त रेनू सोगन और अतिरिक्त आयुक्त जितेंद्र कुमार ने मेयर का स्वागत किया।
मेयर डॉ. इंद्रजीत कौर ने सबसे पहले निगम क्षेत्र के मतदाताओं का आभार जताते हुए कहा कि, मतदाताओं ने जिस उम्मीद से उनका साथ दिया है, उनकी उम्मीदों पर खरा उतरूंगी। यह नगर निगम का पहला चुनाव था और मतदाताओं ने उन पर जो विश्वास जताया है, उस विश्वास को कभी कम नहीं होने दूंगी। समाज के सभी वर्गों ने उनका पूरा साथ दिया है, इसी प्रकार विकास कार्यों में समाज के प्रत्येक वर्गों को ध्यान में रखा जाएगा। प्रत्येक वर्ग के कामों को समानता से किया जाएगा। निगम क्षेत्र में साफ-सफाई, पीने का साफ पानी, सीवर, बिजली, पक्की सड़कों का निर्माण, आवारा पशुओं से निजात दिलाना उनकी सूची में प्रथम स्थान पर है।
इस अवसर पर नगर निगम की आयुक्त रेनू सोगन ने कहा कि निगम क्षेत्र में विकास के कार्यों में मेयर टीम का सहयोग लिया जाएगा। मेयर टीम के सदस्यों की विकास कार्य संबंधी कामों को प्राथमिकता से किया जाएगा। निगम क्षेत्र में सभी प्रकार के कामों को शुरू करने से पहले मेयर व पार्षदों के सुझाव लिए जाएंगें। इस मौके पर अतिरिक्त आयुक्त जितेंद्र कुमार, उप-निगम आयुक्त विनोद नेहरा, एक्सईएन तुषार यादव सहित नगर निगम के अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।