रणदीप सुरजेवाला ने बोला भाजपा सरकार पर हमला, कहा- राहुल की तरह हरियाणा के लाखों नौजवान रोज़गार व रोटी की तलाश में सब कुछ छोड़कर विदेश जाने को हैं मजबूर

कैथल, 22 मार्च 2025 – कैथल से गांव कुतुबपुर निवासी 24 वर्षीय युवा राहुल की फ्रांस में मौत हो गई। रोजगार की तलाश में राहुल पिछले 9 महीने पहले फ्रांस गया था। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव व सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने राहुल की मौत पर दुःख प्रकट किया और राहुल का शव भारत लाने के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर को रणदीप सिंह सुरजेवाला ने पत्र लिखा।

सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में बेरोजगारी का भयंकर आलम इस बात का सबूत है कि आज हरियाणा का युवा जमीन बेचकर विदेशों में जाने को मजबूर है। एजेंटो के चक्कर में फंसकर विदेशों में मौत का ग्रास बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि कैथल के नौजवान, 24 वर्षीय राहुल की दुर्भाग्यपूर्ण फ्रांस में हुई मृत्यु के बाद मैंने देश के विदेश मंत्री, श्री एस.जयशंकर को पत्र लिखा व उनके विभाग के अधिकारियों से बात कर इस नौजवान के पार्थिव शरीर को वापस लाने की मांग की।

सुरजेवाला ने कहा कि राहुल की मृत्यु इस बात का सबूत है कि हरियाणा के लाखों नौजवान रोज़गार व रोटी की तलाश में सब कुछ छोड़कर विदेश जाने को मजबूर हैं। यदि भाजपा सरकार हमारे बच्चों के लिए उम्मीद की किरण व रोज़गार का रास्ता रखती तो शायद हमारे माटी के लालों को ये दिन कभी न देखने पड़ते।

उन्होंने कहा कि क्या मुख्यमंत्री नायब सैनी व उनकी सरकार का दिल कभी नहीं दुखता, कभी नहीं पसीजता? ऐसा क्यों? और जब हमारे माटी के लाल विदेश में बीमार हो जायें, कोई मुक़दमा दर्ज हो जाये, भगवान न करे किसी बच्चे की विदेश में मृत्यु हो जाये तो परिवार दर दर की ठोकरें खाता रहता है, गुहार लगाता रहता है कि लाश वापस लानी है, संस्कार तो करने दो पर भाजपा सरकार न मदद करती, ना मोदी सरकार में कोई सुनवाई करता, न कोई मरहम लगाता और न कोई सांत्वना देता। क्या यही राजधर्म है?

सुरजेवाला ने कहा कि सत्ता का इतना अहंकार मत करो मुख्यमंत्री नायब सैनी जी! ये जनता की दी हुई विरासत है और जब सत्तासीन लोग जनमत का इस प्रकार से मज़ाक़ उड़ाते हैं, संवेदनहीन हो जाते हैं तो जनता उनका इलाज़ ज़रूर करती है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!