भिवानी के डीसी महावीर कौशिक नेकदिल इंसान, जनता अपने काम करवाए – जयहिन्द
महर्षि शर्मा

भिवानी (21 मार्च) / शहीद–ए–आजम भगत सिंह सेवा ट्रस्ट द्वारा भिवानी जिले के गवर्नमेंट कॉलेज में शहीदी दिवस नेशनल महिला कबड्ड़ी प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। डीसी साहब व जयहिन्द सभी टीमों के खिलाड़ियों से मिले और उनका उत्साह बढ़ाया।

वहीं भिवानी जिले के डीसी साहब महावीर कौशिक जी भी प्रतियोगिता में पहुंचे, जयहिन्द ने डीसी साहब का भी आभार जताया कि वे इस तरह प्रतियोगिताओं में शामिल होकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते है। साथ ही जयहिन्द ने भिवानी वासियों को सूचना देते हुए कहा कि डीसी साहब बहुत ही नेकदिल आदमी है, अगर किसी को किसी प्रकार की समस्या हो या आपका कोई काम ही तो निश्चिंत होकर डीसी साहब के पास जाइए वे आपकी बात जरूर सुनेंगे और समाधान करेंगे।
जयहिन्द ने मोनू चौधरी, नवीन बौंद व उनकी पूरी टीम का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस तरह की कबड्ड़ी प्रतियोगिता करवाकर भाई मोनू व उनकी पूरी टीम ने बहुत अच्छा काम किया है। खेल बच्चों को नशे व अपराध से दूर रखता है।