बिटकॉइन में निवेश के नाम पर ठगी करने वाले साइबर अपराधियों को बैंक खाता उपलब्ध कराने में था संलिप्त
गुरुग्राम पुलिस अब तक 31 बैंक कर्मचारियों को कर चुकी है गिरफ्तार
गुरुग्राम | 21 मार्च 2025 – गुरुग्राम पुलिस ने बिटकॉइन में निवेश के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह से जुड़े एक्सिस बैंक के मैनेजर समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी साइबर अपराधियों को बैंक खाता उपलब्ध कराने और ठगी की रकम को ट्रांसफर करने में सक्रिय भूमिका निभा रहे थे।
कैसे हुआ मामला दर्ज?
20 दिसंबर 2024 को थाना साइबर अपराध (पूर्व) गुरुग्राम में एक पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई कि उसे बिटकॉइन में निवेश के नाम पर करीब 31 लाख रुपये की ठगी का शिकार बनाया गया।
शिकायत के आधार पर साइबर अपराध थाना, गुरुग्राम में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
पुलिस ने ऐसे पकड़ा आरोपियों को
सहायक पुलिस आयुक्त प्रियांशु दीवान (HPS) के निर्देशन में, निरीक्षक अमित कुमार (प्रभारी, साइबर अपराध थाना पूर्व, गुरुग्राम) की टीम ने 20 मार्च 2025 को कालांवली, सिरसा से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। पहचान:
- तरुण बंसल (निवासी बंसल कॉलोनी, सिरसा) – एक्सिस बैंक, कालांवली (सिरसा) में ब्रांच मैनेजर
- हरविंद्र (निवासी ढाणी कालांवली, सिरसा)
ठगी का पूरा खेल – कैसे होती थी साइबर धोखाधड़ी?
बैंक खाता उपलब्ध कराने की साजिश:
- आरोपी हरविंद्र का बैंक खाता ठगी में इस्तेमाल हुआ। उसने यह खाता 2.5% कमीशन लेकर तरुण बंसल को सौंपा।
- तरुण बंसल ने इस खाते को आगे 5% कमीशन पर साइबर अपराधियों को उपलब्ध कराया।
- आरोपी तरुण बंसल पिछले 2.5 वर्षों से एक्सिस बैंक, कालांवली (सिरसा) में ब्रांच मैनेजर था और उसने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए यह साइबर अपराध किया।
पुलिस बरामदगी और आगे की जांच:
- पुलिस टीम ने आरोपियों के कब्जे से एक चेक बुक बरामद की है।
- ठगी के पूरे नेटवर्क को उजागर करने के लिए मामले की गहन जांच जारी है।
गुरुग्राम पुलिस की साइबर ठगों पर सख्ती
गुरुग्राम पुलिस अब तक विभिन्न साइबर ठगी मामलों में कुल 31 बैंक कर्मचारियों को गिरफ्तार कर चुकी है।
सावधानी बरतें:
अज्ञात स्रोतों से निवेश के प्रलोभन से बचें।
संभावित ठगी की घटनाओं की तुरंत पुलिस को सूचना दें।
साइबर ठगी से बचाव के लिए सतर्कता अपनाएं और संदिग्ध बैंक खातों से लेनदेन करने से पहले जांच करें।
गुरुग्राम पुलिस नागरिकों को साइबर अपराध से बचाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और ऐसे मामलों में कठोर कार्रवाई जारी रखेगी।