• जीवन में बड़ा लक्ष्य ही व्यक्ति को बड़ा बनाता है
-बहुतकनीकी संस्थान झज्जर में आयोजित तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता के पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री औमप्रकाश धनखड़
कार्यक्रम में पहुंचने पर तकनीकी शिक्षा निदेशक डॉ के के कटारिया ने मुख्य अतिथि औमप्रकाश धनखड़ का स्वागत किया

चंडीगढ़, 20 मार्च। प्रदेश के पूर्व कृषि मंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ ने झज्जर में आयोजित राज्य स्तरीय तीन दिवसीय अंतर बहुतकनीकी संस्थान खेल प्रतियोगिता के समापन एवं पारितोषिक समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए कहा कि तकनीकी छात्र कर्मचारी बनने की भावना त्याग कर उद्यमी बनने की भावना लेकर जाएं। नौकरी मांगने वाले नहीं, नौकरी देने वाले बनें। व्यक्ति जैसा सोचता है, वैसा ही बन जाता है। जीवन में बड़ा सोचोगे तो बड़ा व्यक्ति बनोगे। धनखड़ ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी जी ने बेहतरीन बजट प्रस्तुत किया है। उन्होंने तकनीक को प्राथमिकता देते हुए ए आई और तकनीकी क्षेत्र को बजटीय प्रावधानों के साथ जोड़ा है।
पूर्व कृषि मंत्री श्री धनखड़ ने कहा कि आप तकनीक के छात्र हैं। भविष्य तकनीक का है यानी आपका है। नई नई तकनीक के साथ चुनौतियां भी आती हैं, जैसे उद्योगों के साथ प्रदूषण, वाहनों के साथ ट्रैफिक जाम आदि। इन चुनौतियों का हल नई तकनीक से खोजें। यह आप कर सकते हैं, आप प्रदूषण को कम करने का हल खोज सकते हैं, आप भूमि जल स्तर सुधार का हल खोज सकते हैं। आप अपनी खोज से कृषि, फल, सब्जी, दूध का उत्पादन बढ़ाने की नई तकनीक खोज कर दिल्ली की बड़ी मार्केट का लाभ उठा सकते हैं। यह सामर्थ्य आप मे हैं, आप संकल्प कीजिए, जरूर सिद्धि तक पंहुचेगा। पीएम मोदी जी कहते हैं संकल्प से ही सिद्धि तक पहुंचा जा सकता है।
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि हमारी नई शिक्षा नीति व्यावहारिक शिक्षा को बढ़ावा देने वाली नीति है। दुनिया में भारत पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था है । इसको तीन नंबर लाना है या एक नंबर लाना है, यह आपके संकल्प पर निर्भर करता है। आज आप संकल्प लीजिए कि वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है तो जरूर बनेगा । पूर्व मंत्री ने समारोह में पहुंचने से पहले बहुतकनीकी संस्थान में उत्कृष्टता केंद्र का रिबन काटकर शुभारंभ करते हुए प्रबंधन और छात्रों को बधाई दी।
धनखड़ ने प्रदेश भर से झज्जर पंहुचे खिलाडिय़ों और प्राध्यापकों का अभिनंदन करते हुए कहा कि खेल हमारे जीवन में टीम भावना पैदा करते हैं, हार को सम्मान के साथ हजम करने और फिर से खड़े होकर जीतने की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने खिलाडिय़ों का उत्साह बढ़ाते हुए उनको सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम में पंहुचने पर तकनीकी शिक्षा निदेशक डॉ के के कटारिया और क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने मुख्यअतिथि औमप्रकाश धनखड़ का स्वागत किया। इस अवसर पर जिला परिषद चेयरमैन कप्तान बिरधाना, जिला अध्यक्ष विकास वाल्मीकि, ब्लॉक चेयरमैन जगदीप छिकारा, ब्लॉक चेयरमैन दीपक, वाइस चेयरमैन प्रवीण गर्ग, मनीष बंसल, प्रिंसिपल दिमपाल सहित प्रदेश भर के 30 तकनीकी संस्थानों के 500 से ज्यादा खिलाड़ी, छात्र और प्राध्यापक मौजूद रहे।