चंडीगढ़, 18 मार्च 2025: हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के दौरान आज सदन में जमकर हंगामा हुआ। शून्यकाल के दौरान बिजली मंत्री अनिल विज द्वारा उपयोग किए गए ‘हुड्डागर्दी’ और ‘गुंडागर्दी’ शब्दों को और कांग्रेस विधायक डॉ. रघुवीर सिंह कादियान द्वारा कहे गए ‘गुंडा’ शब्द को विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही से हटाने का निर्देश दिया।
क्या था पूरा मामला?
शून्यकाल में जब बिजली व्यवस्था और सरकारी नीतियों पर चर्चा चल रही थी, तब बहस तीखी हो गई। इस दौरान बिजली मंत्री अनिल विज ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए ‘हुड्डागर्दी’ और ‘गुंडागर्दी’ जैसे शब्दों का प्रयोग किया। इसके जवाब में कांग्रेस विधायक डॉ. रघुवीर सिंह कादियान ने ‘गुंडा’ शब्द का इस्तेमाल किया, जिससे सदन का माहौल और गरमा गया।
विपक्षी विधायकों ने इन शब्दों को लेकर कड़ा विरोध जताया और अध्यक्ष महोदय से आग्रह किया कि इन्हें कार्यवाही से हटाया जाए। इस पर अध्यक्ष ने तुरंत हस्तक्षेप करते हुए सभी आपत्तिजनक शब्दों को सदन की कार्यवाही से हटाने का निर्देश दिया।
सदन में बढ़ा तनाव, सत्ता-विपक्ष में तीखी नोकझोंक
इस घटनाक्रम के बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर बहस हुई। कांग्रेस विधायकों ने आरोप लगाया कि सरकार असंवैधानिक भाषा का इस्तेमाल कर रही है, जबकि बीजेपी नेताओं ने विपक्ष पर सदन में अनुशासनहीनता फैलाने का आरोप लगाया।
क्या कहते हैं नियम?
विधानसभा की कार्यवाही में अनुचित, आपत्तिजनक और असंसदीय शब्दों का उपयोग प्रतिबंधित होता है। यदि कोई भी सदस्य ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करता है, तो अध्यक्ष के निर्देश पर उन्हें कार्यवाही से हटाया जा सकता है।
अब आगे क्या?
इस घटना के बाद सत्र के बाकी दिनों में भी सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस होने की संभावना है। विपक्ष इस मुद्दे को और अधिक उछाल सकता है, जबकि सरकार इसे तूल न देने की कोशिश करेगी।