वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक

नई दिल्ली, 18 मार्च: गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान देशभर में प्राकृतिक खेती के विस्तार, नशामुक्ति अभियान और ऊर्जा संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई।
राष्ट्रीय प्राकृतिक कृषि मिशन पर चर्चा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसानों के कल्याण, भूमि की उर्वरता, मानव स्वास्थ्य और पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय प्राकृतिक कृषि मिशन की घोषणा की गई है। यह 1 अप्रैल 2025 से पूरे देश और गुजरात में लागू किया जाएगा। राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने प्रधानमंत्री को गुजरात में इस मिशन के कार्यान्वयन की तैयारियों और योजनाओं की जानकारी दी। इसके अलावा, “विकसित भारत @2047” के लक्ष्य को लेकर गुजरात के विश्वविद्यालयों के युवाओं की भागीदारी पर भी चर्चा हुई।
गृह मंत्री अमित शाह से नशामुक्ति और ऊर्जा संरक्षण पर चर्चा
राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की। इस दौरान नशामुक्ति अभियान में विश्वविद्यालयों के छात्रों की भागीदारी बढ़ाने पर चर्चा हुई। इसके साथ ही, गर्मी के मौसम में बिजली की मांग को संतुलित करने, ऊर्जा बचत अभियान और विवेकपूर्ण बिजली उपयोग को लेकर भी बातचीत हुई।
बैठक के दौरान राज्यपाल ने प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को अपनी शुभकामनाएं दीं और इन महत्वपूर्ण राष्ट्रीय अभियानों में गुजरात की भूमिका को लेकर प्रतिबद्धता जताई।