रणदीप सुरजेवाला ने भाजपा सरकार व मुख्यमंत्री नायब सैनी पर किए तीखे वार।

कहा, भाजपा का बार बार एक ही झूठ का प्रचार।

कम से कम नक़ल तो अक्ल से मार लेते !

चंडीगढ़, 17 मार्च 2025 – हरियाणा विधानसभा सत्र में आज मुख्यमंत्री नायब सैनी द्वारा पेश किए गए बजट को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव एवं सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने झूठ व छल का पुलिंदा होने का भाजपा सरकार पर आरोप लगाया। रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी ने मैथिली शरण गुप्त की कविता की चर्चा तो आज बजट भाषण में की लेकिन मैथिली शरण गुप्त जी ने ये भी लिखा है कि

“कुछ काम करो, कुछ काम करो, जग में रह कर कुछ नाम करो। यह जन्म हुआ किस अर्थ अहो, समझो जिसमें यह व्यर्थ न हो

कुछ तो उपयुक्त करो तन को। 

सुरजेवाला ने कहा कि आज आप का बजट “नाउम्मीदी का पुलिंदा” है। यह बजट खाली झोला वाला बजट है। सिर्फ और सिर्फ प्रवचन दिशाहीन खोखला बजट है बल्कि इस बजट में  न वर्तमान की समस्याओं की चिंता है और न ही भविष्य की चिंता। बेरोजगारी,महंगाई,युवा,महिला ,किसान,गांव के मुद्दे नौ दो ग्यारह हैं। कुल मिलाकर यह बजट “झूठा छलावा” है।

सुरजेवाला ने भाजपा सरकार को नॉन स्टॉप “रिपीट जुमलों की सरकार” करार देते हुए कहा कि भाजपा का सिर्फ एक ही नारा है “बार बार एक ही झूठ का प्रचार, काम वाम से लेना देना कुछ नहीं यार। उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी बजट पेश करते हुए भूल गए कि यह साल 2025 है । लगता है सैनी साहेब आपके आसपास वालों ने बजट में आपको 2018 का वादा चिपका दिया जो 10 सालों में भी पूरा नहीं हुआ। 2018 के बजट में भी  गुरूग्राम फूल मंडी और अब 2025 में भी गुरूग्राम फूल मंडी। 10 साल तक एक फूल मंडी नहीं बनी आपकी सरकार से, हरियाणा का क्या निर्माण करेंगे आप?

सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा का और नारा है बार बार एक ही झूठ का प्रचार,

काम वाम से लेना देना कुछ नहीं यार ।” वाह सैनी साहेब वाह! आपकी सरकार चार साल से “खेलो हरियाणा ऐप”  लांच कर रही है…वो भी सिर्फ कागजों में। लगता है आपके बजट भाषण में किसी ने चार साल पहले का जुमला लिख दिया है। साल 2021 के में भी – ‘खेलो हरियाणा ऐप’ लांच और अब साल 2025 में भी ‘खेलो हरियाणा ऐप’ लांच। 

सुरजेवाला ने कहा कि तीन साल से गुरूग्राम मिलेनियम सिटी सेंटर और गुरूग्राम साइबर सिटी के वादों के बीच मेट्रो अटकी पड़ी हुई है। वही लोकेशन, वही बजट, वही वादा, सामने आ गया सैनी साहब का असली इरादा। उन्होंने कहा कि 2023-गुरूग्राम मिलेनियम सिटी सेंटर और गुरूग्राम साइबर सिटी निर्माण की मंजूरी और अब 2025- गुरूग्राम मिलेनियम सिटी सेंटर और गुरूग्राम साइबर सिटी निर्माण की मंजूरी। 

सुरजेवाला ने कहा कि तीन साल से बन रहा है हरियाणा बीजेपी का ‘जंगल सफारी’, जब खट्टर साहेब विदेश जा कर देख कर आए थे और घोषणा की थी।या फिर भाजपा के लोगों द्वारा इस इलाके में चारों और ज़मीन ख़रीदने का इंतज़ार था। जरा ये भी बता दीजिये कि यहाँ किस किस भाजपाई नेता की ज़मीन है और कैसे कैसे रोड कनेक्टिविटी दी जा रही है और वो भी लोगों के पैसों से। बात बनाते वक्त शेर, वादा पूरा करते वक्त ढेर। कम से कम नक़ल तो अक्ल से मार लेते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!