गुरुग्राम, 16 मार्च 2025 – गुरुग्राम के थाना बदशाहपुर क्षेत्र में गाली-गलौच को लेकर उपजे विवाद के बाद मारपीट, तोड़फोड़ और जान से मारने की धमकी देने के सनसनीखेज मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गाँव बेगमपुर खटोला, गुरुग्राम से धर-दबोचा।

क्या है पूरा मामला?

पीड़ित ने पुलिस चौकी SPR, गुरुग्राम में दर्ज कराई शिकायत में बताया कि 14 मार्च 2025 को दोपहर करीब 12 बजे उसका आरोपी दमन राघव से गाली-गलौच को लेकर विवाद हो गया था। विवाद के बाद दमन वहां से चला गया, लेकिन कुछ देर बाद वह थार गाड़ी में अपने साथियों के साथ वापस आया।

  • आरोपियों ने पीड़ित के ड्राइवर अभिन के साथ बेरहमी से मारपीट की और पिस्टल की बट से उसके सिर पर हमला कर दिया।
  • पीड़ित को जान से मारने की धमकी देकर आरोपी फरार हो गए।
  • अगले ही दिन, यानी 15 मार्च 2025 को दोपहर करीब 2:30 बजे, हमलावर फिर से 4-5 गाड़ियों में हथियारों और डंडों से लैस होकर पहुंचे
  • आरोपियों ने पीड़ित के घर में जबरन घुसकर हमला किया, उसकी पत्नी को थप्पड़ मारा और मां को धक्का दिया
  • यही नहीं, हमलावरों ने पीड़ित के भाई प्रवीन और दिनेश (ताऊ के बेटे) के घरों में घुसकर तोड़फोड़ की और उन्हें भी जान से मारने की धमकी दी

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

शिकायत के आधार पर थाना बदशाहपुर गुरुग्राम में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।

  • उप-निरीक्षक प्रमोद कुमार, इंचार्ज पुलिस चौकी SPR, गुरुग्राम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गहन जांच और सटीक सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दो मुख्य आरोपियों – दमन राघव (निवासी गाँव बेगमपुर खटोला, गुरुग्राम) और हितेश चौहान (निवासी गाँव बोहड़ा कलां, गुरुग्राम) – को गिरफ्तार कर लिया।
  • प्रारंभिक पुलिस जांच में पता चला कि गाली-गलौच की रंजिश के चलते आरोपियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया

आगे की कार्रवाई

गिरफ्तार किए गए आरोपियों को 17 मार्च 2025 को अदालत में पेश किया जाएगा और पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया जाएगा।

  • पुलिस हिरासत के दौरान अन्य फरार आरोपियों की पहचान व गिरफ्तारी के लिए पूछताछ की जाएगी।
  • हमले में इस्तेमाल किए गए हथियारों और गाड़ियों की बरामदगी की जाएगी।
  • घटना में शामिल अन्य आरोपियों की भूमिका का भी खुलासा होगा।

गुरुग्राम पुलिस ने एक बार फिर तेजी से कार्रवाई करते हुए अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने की तत्परता दिखाई है। पुलिस की जांच जारी है और जल्द ही इस मामले में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!