“लोगों का प्यार ही मेरी जिंदगी का ऑक्सीजन है, जब तक ये ऑक्सीजन मुझे मिलती रहेगी, मैं जिंदा रहूंगा” : ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज
कैबिनेट मंत्री के आवास पर दिनभर बधाई देने वालों की कतारें लगी रही, ढोल-नगाड़ों व गीतों की धुनों पर कार्यकर्ता थिरके
हजारों लोगों ने मंत्री अनिल विज को जन्मदिन की बधाई दी, गुलदस्तों का अंबार लगा
मनोहर लाल जी के साथ मेरे मधुर संबंध रहे हैं हमेशा – विज
कुछ लोग हिंदुस्तान को लगातार तोड़ने का काम कर रहे हैं – विज
गोहाना में भाजपा नेता के मर्डर की जांच चल रही है – विज

अम्बाला/चंडीगढ़, 15 मार्च – हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज का जन्मदिन आज अम्बाला में त्यौहार की तरह मनाया गया। सुबह से ही हजारों की संख्या में लोगों ने उनके निवास पर पहुंच उन्हें बधाई दी। पार्टी कार्यकर्ताओं के अलावा विभिन्न सामाजिक, बाजार एसोसिएशन एवं अन्य संगठनों ने कैबिनेट मंत्री अनिल विज को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। दिनभर बधाई देने वालों की कतारें लगी रही और ढोल-नगाड़ों व गीतों की धुनों पर कार्यकर्ता थिरक रहे थे।
लोगों से मिल रहे भरपूर प्यार को लेकर कैबिनेट मंत्री अनिल विज बोले कि “यही उनकी जिंदगी का ऑक्सीजन है, जब तक ये ऑक्सीजन मुझे मिलती रहेगी मैं जिंदा रहूंगा”। आज जनता ने उनके ऊपर अपना प्यार बरसा दिया है। पहले नगर परिषद चुनाव में भी लोगो ने अपना प्यार दिखाया है और आज जो लोगों का से प्यार मिल रहा है वो उनकी जिंदगी का ऑक्सीजन है। विज ने कहा कि “लोगों का यह प्यार विज के लिए ऑक्सीजन का काम करता है और जिस दिन ये प्यार मिलना बंद हो गया उस दिन वे भी रुक जाएंगे”।
कैबिनेट मंत्री अनिल विज की शान में गीत गुणगुणाए, पंक्तियां पढ़ी

कैबिनेट मंत्री अनिल विज को जन्मदिन की बधाईयां देने के लिए आने वाले कई लोगों ने उनकी शान में गीत गुणगुणाए और पंक्तियां पढ़ी जिनमें :-
“सियासत में कभी ऐसे लड़ाई नहीं देखी, एक आदमी के डर से पूरी हकूमत घबराई नहीं देखी, हो गए जंगल के सब जानवर एक साथ, फिर भी मैनें शेर की इतनी चढ़ाई नहीं देखी”
“चमकता रहे सदा पार्टी में ये सितारा, मुबारक हो तुम्हे जन्मदिन तुम्हारा, हर साल ये दिन आए हर साल हम गाए, आप को आपके जन्मदिन की शुभकामनाएं”।
शुभकामनाओं के लिए भेंट किए गुलदस्तों का अंबार लगा
कैबिनेट मंत्री अनिल विज के जन्मदिन के अवसर पर उन्हें भेंट किए गए गुलदस्तों का अंबार लग गया। बड़ी संख्या में आए लोगों ने उन्हें गुलदस्तें भेंट किए।
अम्बाला-चंडीगढ़ मेट्रो लाइन के लिए बीज डाला है, फिर इसे सीचेंगे : विज
अंबाला कैंट से लेकर चंडीगढ़ तक मेट्रो लाइन को लेकर कैबिनेट मंत्री अनिल विज बोले कि उन्हें पूरा विश्वास है जल्द ये भी शुरू हो जाएगी। विज ने पहले अंबाला की जनता को एयरपोर्ट की सौगात दी थी और अब मेट्रो के लिए भी उन्होंने मांग शुरू करके बीज डाला है, फिर इसे सींचेंगे।
मनोहरलाल जी के साथ मेरे मधुर संबंध, यह दोस्ती ता उम्र निभाऊंगा : विज

वहीं, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल द्वारा अनिल विज के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा कि ये दोस्ती हम नहीं छोड़ेंगे पर प्रतिक्रिया देते हुए ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि मनोहर लाल जी के साथ मेरे मधुर संबंध रहे हैं हमेशा। इसीलिए उन्होंने कहा कि ये दोस्ती हम नहीं छोड़ेंगे। ये सब लोग जानते हैं कि मैं दोस्तों का दोस्त हूं और मैं ये दोस्ती ता उम्र निभाऊंगा।
कुछ तो है कि हस्ती मिटती नहीं हमारी : विज
अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में लोहे की रॉड से हमले में 5 लोग घायल होने पर विज ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कुछ लोग हिंदुस्तान को लगातार तोड़ने का काम कर रहे हैं। लेकिन कुछ तो है कि हस्ती मिटती नहीं हमारी। नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ता जाएगा और ये कायराना ताकते हमारी रवानगी को रोक नहीं सकेंगी।
गोहाना में भाजपा नेता के मर्डर की जांच चल रही है – विज
वहीं, सोनीपत के गोहाना में भाजपा नेता के मर्डर पर अनिल विज ने कहा कि जांच चल रही है और कातिल जहां भी होंगे उन्हें ढूंढ कर निकला जाएगा।