जिला प्रशासन व खनन विभाग द्वारा 1487 वाहनों की चैकिंग के दौरान 27 वाहनों के चालान कर 2 लाख 88 हजार रुपये का लगाया गया जुर्माना

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

चण्डीगढ़, 15 मार्च – खनन एवं भूविज्ञान विभाग के महानिदेशक श्री के.एम.पांडुरंग के निर्देशानुसार अवैध खनन के खिलाफ कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। खनन विभाग व जिला प्रशासन की अवैध खनन तथा परिवहन पर निरंतर कार्यवाही जारी है।

खनन एवं भूविज्ञान विभाग के प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि जिला यमुनानगर में जिला प्रशासन व खनन विभाग द्वारा 1487 वाहनों की चैकिंग के दौरान 27 वाहनों के चालान कर 2 लाख 88 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया।

उन्होंने बताया कि एसडीएम छछरौली की टीमों द्वारा 685 वाहनों की चैकिंग के दौरान आरटीए विभाग द्वारा 7 वाहनों का चालान कर 58 हजार 500 रुपये का जुर्माना लगाया गया। इसी प्रकार, एसडीएम जगाधरी की टीमों द्वारा 189 वाहनों की चैकिंग के दौरान 8 वाहनों का चालान कर 1.84 लाख रुपये, एसडीएम रादौर की टीमों द्वारा 459 वाहनों की चैकिंग के दौरान 6 वाहनों का चालान कर 16 हजार 500 रुपये तथा एसडीएम व्यासपुर की टीम द्वारा 154 वाहनों की चैकिंग के दौरान 6 वाहनों का चालान कर 29,000 रुपये जुर्माना लगाया गया। उन्होंने बताया कि जिला के सभी एसडीएम, पुलिस विभाग व खनन विभाग के अधिकारियों द्वारा निरंतर दिन-रात चैकिंग की जा रही है।

Bharat Sarathi
Author: Bharat Sarathi

Leave a Comment

और पढ़ें