वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक

कुरुक्षेत्र, 15 मार्च 2025 – हरियाणा की बेटी और अंतरराष्ट्रीय साइक्लिस्ट हिमांशी सिंह ने ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी ट्रैक साइकिलिंग इवेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन पदक जीतकर प्रदेश और देश का नाम रोशन किया। कुरुक्षेत्र के सेक्टर-4 निवासी हिमांशी ने भुवनेश्वर में 9 से 13 मार्च तक आयोजित इस प्रतियोगिता में टीम स्प्रिंट और प्वाइंट रेस में सिल्वर, जबकि स्क्रैच रेस में कांस्य पदक जीता।
हिमांशी की उपलब्धि पर खेल जगत में खुशी
इस शानदार उपलब्धि पर डीएसओ मनोज कुमार, साइक्लिंग कोच कुलदीप वडैच, कोच पंजाब सिंह और साइक्लिंग एसोसिएशन के नीरज तंवर ने हिमांशी सिंह को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
पहले भी जीत चुकी हैं कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पदक
हिमांशी के पिता एडवोकेट सुनील कुमार ने गर्व व्यक्त करते हुए बताया कि उनकी बेटी चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में बीए फाइनल ईयर की छात्रा है और इससे पहले भी कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीत चुकी हैं।
हरियाणा की खेल प्रतिभाओं को मिल रहा बढ़ावा
हिमांशी सिंह की यह उपलब्धि हरियाणा में महिला खिलाड़ियों की बढ़ती प्रतिभा और खेलों के प्रति सरकार और समाज के समर्थन को दर्शाती है। हिमांशी की सफलता नई पीढ़ी के खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी और हरियाणा को खेलों में नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में मदद करेगी।
हिमांशी सिंह को हमारी ओर से हार्दिक बधाई और उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं!