
गुरुग्राम, 15 मार्च 2025 – गुरुग्राम पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए गांव रिठौज की अरावली पहाड़ियों में संचालित अवैध कच्ची शराब की भट्ठी का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान 12 लीटर कच्ची शराब और 50 लीटर लाहण (कच्चा माल) बरामद किया गया, जबकि पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस को मिली थी पक्की सूचना
13 मार्च 2025 को पुलिस चौकी मारुति कुंज, गुरुग्राम को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली थी कि गांव रिठौज की अरावली पहाड़ियों के घने जंगल में अवैध शराब की भट्ठी लगाकर शराब बनाई और बेची जा रही है। पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर छापेमारी की और भट्ठी पर रेड मारी।
आरोपी गिरफ्तार, अन्य फरार

पुलिस रेड के दौरान गांव रिठौज निवासी प्रदीप को गिरफ्तार किया गया, जबकि अवैध शराब बनाने वाले अन्य आरोपी फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है।
क्या-क्या हुआ बरामद?
12 लीटर तैयार कच्ची शराब
50 लीटर लाहण (कच्चा माल)
अवैध शराब बनाने के उपकरण
एक्साइज अधिनियम और BNS धाराओं में मामला दर्ज

गिरफ्तार आरोपी प्रदीप और उसके साथियों के खिलाफ पुलिस थाना भौंडसी, गुरुग्राम में एक्साइज अधिनियम व BNS की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
कैसे चल रहा था अवैध शराब का कारोबार?
गिरफ्तार आरोपी प्रदीप अपने साथियों के साथ मिलकर पहाड़ी के घने जंगलों में अवैध शराब की भट्ठी लगाकर शराब तैयार करता था और फिर गांव में बेचता था। पुलिस इस पूरे नेटवर्क की गहनता से जांच कर रही है।
आगे की कार्रवाई जारी
गुरुग्राम पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर इस अवैध कारोबार से जुड़े अन्य लोगों की जानकारी जुटा रही है। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि अवैध शराब के खिलाफ यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा।
गुरुग्राम पुलिस की इस सख्त कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।