बाबा हरदेवा जाटोली मंदिर परिसर में हुआ भव्य कुश्ती दंगल

जाटोली । मिट्टी के अखाड़े में दमखम दिखाने के लिए बाबा हरदेवा जाटोली मंदिर परिसर में विशाल कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। होली के अवसर पर ‘दुल्हंडी’ के दिन हुए इस दंगल में भारत केसरी मऊ लौकरी के स्वरूप सिंह पहलवान ने अपनी ताकत का प्रदर्शन करते हुए 1 लाख रुपये की सबसे बड़ी कुश्ती जीती।

स्वरूप सिंह ने 4 मिनट में किया प्रतिद्वंद्वी को चित

इस प्रतिष्ठित मुकाबले में भारत केसरी हिसार के सुमित पहलवान और स्वरूप सिंह आमने-सामने थे। आयोजकों ने दोनों पहलवानों का परिचय कराकर हाथ मिलवाया और मुकाबले के लिए 12 मिनट का समय निर्धारित किया गया। लेकिन केवल 4 मिनट के भीतर ही स्वरूप सिंह ने सुमित को चित कर ‘दंगल के दादा’ का खिताब अपने नाम कर लिया।

आयोजकों और समिति के योगदान

बाबा हरदेवा दंगल आयोजन कमेटी ने इस भव्य आयोजन की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कमेटी के सदस्य – पूर्व डीएसपी विक्रम सिंह चौहान, वीरेंद्र सिंह नंबरदार, प्रोफेसर इंद्रपाल सिंह, वीरेंद्र चौहान (मर्चेंट नेवी), सुभाष चौहान, जय सिंह, पूर्व पार्षद यशवीर चौहान बुगड, पूर्व पार्षद श्रीपाल चौहान, पटौदी जाटोली मंडी परिषद के नवनिर्वाचित चेयरमैन प्रवीण ठाकरिया सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने पहलवानों को प्रोत्साहित किया और आयोजन को सफल बनाने में योगदान दिया।

अन्य मुकाबलों में भी दिखा दमखम

दंगल की दूसरी सबसे बड़ी कुश्ती 51,000 रुपये की थी, जिसमें तिरपडी के अरुण पहलवान ने रोहद के विकास पहलवान को पराजित किया।

तीसरी सबसे बड़ी कुश्ती 31,000 रुपये के लिए तिरपडी के राहुल और हिसार के नवनीत के बीच हुई, जिसमें राहुल ने जीत दर्ज की।

इसके अलावा अन्य मुकाबले इस प्रकार रहे:

  • 11,000 रुपये की कुश्ती: लोहारी के सोनू पहलवान ने रेवाड़ी के भारत पहलवान को हराया।
  • 11,000 रुपये की कुश्ती: तिरपडी के पवन पहलवान ने झज्जर के सतबीर पहलवान को पराजित किया।
  • अन्य मुकाबले: खंडेवला के प्रशांत पहलवान ने धुलना के अमन पहलवान को हराकर शानदार जीत दर्ज की।

विजेताओं को किया गया सम्मानित

दंगल के मुख्य विजेता स्वरूप सिंह को पटौदी जाटोली मंडी परिषद के नवनिर्वाचित चेयरमैन प्रवीण ठाकरिया ने मेडल पहनाकर 1 लाख रुपये का नगद पुरस्कार प्रदान किया। अन्य विजेताओं को भी मेडल, नगद राशि और बाबा हरदेवा की स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

आयोजकों ने जताया आभार

पूर्व डीएसपी विक्रम सिंह चौहान ने सफल आयोजन के लिए सभी पहलवानों, आयोजकों और कुश्ती प्रेमियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “मिट्टी के अखाड़े में कुश्ती न केवल शारीरिक बल का प्रदर्शन है, बल्कि यह हमारे देश की गौरवशाली परंपरा का प्रतीक भी है।” उन्होंने इस ऐतिहासिक दंगल को यादगार बनाने के लिए सभी का धन्यवाद किया।

यह दंगल क्षेत्र में कुश्ती प्रेमियों के लिए एक बड़ा आकर्षण बना और भविष्य में भी इसी तरह के आयोजनों की उम्मीद जगाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!