सुरजेवाला का भाजपा पर प्रहार: हरियाणा में अवैध खनन जारी, पेपर लीक, किसानों को नहीं मिल रहा मुआवजा

कैथल, 7 मार्च 2025 – भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के महासचिव एवं सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक में भाजपा सरकार पर तीखे प्रहार किए। उन्होंने भाजपा सरकार पर हरियाणा को लूटने और ठगने का आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले साढ़े 10 सालों में राज्य को अव्यवस्था की ओर धकेला गया है।

अवैध खनन पर हमला

सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा के 14 जिलों में खुलेआम अवैध खनन जारी है। सरकार और प्रशासन खनन माफियाओं से मिलीभगत करके पर्यावरण और राज्य की प्राकृतिक संपदा को नुकसान पहुंचा रहे हैं। सत्ता में बैठे लोग माफियाओं को संरक्षण दे रहे हैं, जिससे प्रदेश की पारिस्थितिकी प्रणाली (इको सिस्टम) पूरी तरह तहस-नहस हो रही है। उन्होंने कहा, “खनन माफिया पहाड़ों को छलनी कर रहे हैं और नदियों को चीर रहे हैं, जबकि भाजपा सरकार मूकदर्शक बनी हुई है।”

किसानों को नहीं मिल रहा मुआवजा

सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा में किसानों पर मौसम की मार पड़ रही है, लेकिन भाजपा सरकार उनकी मदद करने के बजाय मुआवजा प्रक्रिया को पेचीदा बना रही है। उन्होंने कृषि विभाग की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि 12 जिलों के 615 गांवों में 8.08 लाख एकड़ फसल बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के कारण चौपट हो गई है।

गेहूं, सरसों, चना, जौ और सूरजमुखी जैसी फसलें पूरी तरह नष्ट हो चुकी हैं। बावजूद इसके, सरकार किसानों को तत्काल राहत देने के बजाय पोर्टल और वेरिफिकेशन प्रक्रिया में उलझा रही है। उन्होंने कहा कि दिसंबर में हुए नुकसान के लिए 52,099 किसानों को अब तक मुआवजा नहीं मिला, तो फरवरी-मार्च में हुई तबाही का मुआवजा कब मिलेगा?

कांग्रेस की मांग: भाजपा सरकार बिना किसी देरी के ₹10,000 प्रति एकड़ की दर से मुआवजा प्रदान करे

पेपर लीक से युवाओं का भविष्य अंधकारमय

सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा ने हरियाणा के युवाओं के भविष्य को अंधकार में धकेल दिया है। उन्होंने कहा कि 2014 से 2024 तक 47 पेपर लीक हुए, जबकि पिछले 6 महीनों में 10वीं से एमबीबीएस तक के 5 पेपर लीक हो चुके हैं। भाजपा सरकार की शिक्षा नीति पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा, “भाजपा सरकार में पेपर लीक की ही है सीख और भाजपाई कहते हैं – नकल ही है अक्ल।”

उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सैनी सरकार पर शिक्षा व्यवस्था को चौपट करने का आरोप लगाते हुए कहा कि अब प्रदेश के युवाओं को यह तय करना होगा कि क्या वे इसी तरह की सरकार को दोबारा चुनना चाहते हैं?

बीसीए व बीसीबी के आरक्षण पर अन्याय

रणदीप सुरजेवाला ने भाजपा सरकार पर नगरपालिकाओं, नगर परिषदों और पंचायतों में बीसीए और बीसीबी के आरक्षण को खत्म करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार पिछड़े वर्गों को सिर्फ वोट बैंक की तरह इस्तेमाल कर रही है, लेकिन जब उन्हें उनका हक देने की बारी आती है, तो उनके साथ भेदभाव किया जाता है।

उन्होंने कहा, “नगर निगम, नगर परिषद, नगर पालिका व पंचायत समितियों में बीसीबी व बीसीए वर्ग की जनसंख्या को कुल जनसंख्या के अनुपात में आधा गिना जा रहा है। यह भाजपा सरकार द्वारा पिछड़े वर्ग के साथ किया जा रहा घोर अन्याय है।”

कांग्रेस का संकल्प

सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस भाजपा के इन अन्यायों के खिलाफ पूरी ताकत से लड़ेगी और सुनिश्चित करेगी कि हरियाणा के युवाओं, किसानों और पिछड़े वर्गों को उनका हक मिले।